‘वे 4 सीटों की बात कर रहे मगर…’, BJP-RLD के गठबंधन की चर्चाओं के बीच रालोद ने ये कहा
राष्ट्रीय लोकदल और भारतीय जनता पार्टी के बीच गठबंधन की चर्चाएं तेज हैं. माना जा रहा है कि जयंत चौधरी भाजपा के साथ गठबंधन कर सकते हैं. इसी बीच अब रालोद के प्रवक्ता का बड़ा बयान सामने आया है.
ADVERTISEMENT

रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकते हैं
UP Politics: लोकसभा चुनावों को देखते हुए उत्तर प्रदेश और देश का सियासी पारा चढ़ना शुरू हो गया है. बिहार में नीतीश कुमार I.N.D.I.A. गठबंधन छोड़कर भाजपा (BJP) नीत NDA में शामिल हो चुके हैं. नीतीश कुमार की चर्चा अभी थमी नहीं थी कि अब राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Singh) भी चर्चाओं में आ गए हैं. दरअसल पिछले कुछ दिनों से चर्चाएं हैं कि जयंत चौधरी भी पाला बदल सकते हैं और विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. को छोड़ NDA में शामिल हो सकते हैं.









