भले ही BSP महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा दावा कर रहे हों कि उनके बेटे कपिल मिश्रा आगामी विधानसभा नहीं लड़ेंगे, लेकिन ये तस्वीरें इस बात की गवाही देती हैं कि वे राजनीति में एक्टिव जरूर हो गए हैं. सतीश मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, “लखनऊ कार्यालय पर आयोजित प्रथम बीएसपी युवा संवाद कार्यक्रम को मेरे पुत्र कपिल मिश्रा ने संबोधित करते हुए बहन सुश्री मायावती जी के शासनकाल में हुए महत्वपूर्ण कार्यों के बारे बताया.” इस मौके पर कपिल ने कहा, “भाइयों और साथियों सोशल मीडिया पर बीजेपी सरकार को जवाब देने के लिए हो जाएं तैयार, बहन जी को मुख्यमंत्री बनाना है.” कपिल ने ‘यूपी को बचाना है’ नामक कार्यक्रम में लोगों से सोशल मीडिया पर जुड़कर बीजेपी सरकार को घेरने की बात कही.