UP चुनाव: BJP ने जारी किया संकल्प पत्र, जानिए इस बार किए कौन-कौन से बड़े वादे

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने लखनऊ में मंगलवार, 8 फरवरी को पार्टी का ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ (चुनावी घोषणा पत्र) जारी किया. इस दौरान यूपी चुनाव के लिए बीजेपी के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

इस बार बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र को इन 10 विषयों में बांटा है-

  1. समृद्ध कृषि

  • सशक्त नारी

  • यह भी पढ़ें...

    ADVERTISEMENT

  • सुगम शिक्षा

  • सक्षम युवा

  • ADVERTISEMENT

  • स्वस्थ्य प्रदेश

  • सुशासन

  • ADVERTISEMENT

  • अर्थव्यवस्था एवं औद्योगिक विकास

  • आधारभूत संरचना

  • सबका साथ सबका विकास

  • सांस्कृतिक धरोहर और विकसित पर्यटन

  • आइए आपको बताते हैं, इन 10 विषयों के भीतर बीजेपी ने क्या प्रमुख वादे किए हैं-

    समृद्ध कृषि

    • गन्ना किसानों को 14 दन के भीतर उनका भुगतान देने की बात और देरी से होने वाले भुगतान के लिए मिलों से ब्याज वसूल कर, गन्ना किसान को ब्याज समेत भुगतान देने का वादा.

    • अगले 5 सालों में सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने का वादा.

    सशक्त नारी

    • मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता को ₹15 हजार से बढ़ाकर ₹25 तक करने का वादा.

    • 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था करने का वादा.

    • विधवा और निराश्रित महिलाओं के लिए पेंशन को बढ़ाकर 1500/प्रतिमाह करने का वादा.

    • कॉलेज जाने वाली ‘मेधावी’ छात्राओं को ‘रानी लक्ष्मीबाई योजना’ के तहत मुफ्त स्कूटी देने का वादा.

    सुगम शिक्षा

    • हर मंडल में कम से कम एक विश्वविद्यालय सुनिश्चित करने की बात.

    • नोएडा और लखनऊ में डिजिटल अध्ययन अकादमी की स्थापन करने का वादा.

    सक्षम युवा

    • अगले 5 सालों में हर परिवार से कम से कम एक जने को रोजगार अथवा स्वरोजगार का अवसर देने का वादा.

    • ‘स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना’ के अंतर्गत 2 करोड़ टेबलेट अथवा स्मार्टफोन बांटने का वादा.

    • हर ब्लॉक में क्रिकेट परिक्षण की व्यवस्था, साथ ही प्रदेश में विभिन्न खेलों के लिए अकादमी स्थापित करने का वादा.

    स्वस्थ्य प्रदेश

    • अत्याधुनिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की संख्या दोगुनी करने का वादा.

    • 6000 डॉक्टर और 10000 पैरामेडिकल स्टाफ की जल्द नियुक्ति करने का वादा.

    • 2025 तक यूपी को टीबी मुक्त बनाने का वादा.

    सुशासन

    • 18 मंडलों में एंटी-करप्शन ऑर्गेनाइजेशन यूनिट स्थापित करने का वादा.

    • लव जिहाद करने पर कम से कम 10 साल की सजा और एक लाख जुर्माना सुनिश्चित करने की बात.

    • सभी पुलिसकर्मियों (पुरुष और महिला) के लिए बैरक की व्यवस्था उपलब्ध कराने का वादा.

    अर्थव्यवस्था एवं औद्योगिक विकास

    • बुंदेलखंड में जनरल बिपिन रावत डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का निर्माण रिकॉर्ड समय में पूरा करने का वादा.

    • प्रदेश में 3 अत्याधुनिक डाटा सेंटर पार्क बनाने का वादा.

    आधारभूत संरचना

    • ‘बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नत योजना’ शुरू कर, प्रदेश के सभी गांवों का समग्र विकास करने का वादा.

    • काशी, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, झांसी और प्रयागराज मेट्रो परियोजना पर काम करने की बात.

    • अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण पूरा करने का वादा.

    सबका साथ सबका विकास

    • प्रदेश में मां अन्नपूर्णा कैंटीन स्थापित कर, गरीबों के लिए न्यूनतम मूल्य पर भोजन उपलब्ध कराने का वादा.

    • वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाकर 1500/प्रतिमाह करने का वादा.

    • निर्माण श्रमिकों को मुफ्त जीवन बीमा प्रदान करने का वादा.

    सांस्कृतिक धरोहर और विकसित पर्यटन

    • बहराइच में महाराजा सुहेलदेव की स्मृति में भव्य स्मारक बनाने का वादा.

    • 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश के साथ ‘ग्रैंड फिल्म सिटी’ का निर्माण पूरा करने का वादा.

    • लता मंगेशकर परफॉर्मिंग आर्ट्स अकादमी की स्थापन करने का वादा.

    ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ जारी होने के अवसर पर सीएम योगी ने कहा,

    “आदरणीय गृह मंत्री जी के कर कमलों से बीजेपी ने अगले 5 साल के लिए उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ नागरिकों के जीवन में परिवर्तन करने के अपने लक्ष्य को लेकर अपना नया लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी किया है. बीजेपी ने 5 साल पहले प्रदेश की जनता के सामने जो संकल्प लिए थे, उन संकल्पों को मंत्र मान कर के आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में…प्रत्येक वादे को पूरा किया. जो कहा था उसे करके दिखाया.”

    योगी आदित्यनाथ

    सीएम योगी ने कहा, “2012-2017 के बीच यूपी में 700 से अधिक दंगे हुए…महीनों-महीनों तक कर्फ्यू रहता था, व्यापारी पलायन करते थे, बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं. आज 5 साल के बाद दंगे यूपी में समाप्त हुए. यूपी में आज कर्फ्यू नहीं, बल्कि धूम-धड़ाके के साथ कांवड़ यात्राएं निकलती हैं.”

    UP चुनाव: आज BJP जारी करेगी संकल्प पत्र, जानिए 2017 में किए गए वादों में से कितने पूरे किए

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT