PM का गोरखपुर दौरा: 9600 करोड़ रु. से ज्यादा के प्रोजेक्ट करेंगे समर्पित, जानिए बड़ी बातें

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 7 दिसंबर को गोरखपुर का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक, इस दौरान पीएम दोपहर करीब एक बजे 9600 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाएं राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे.

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए भी पीएम मोदी का यह दौरा अहम माना जा रहा है.

गोरखपुर में पीएम मोदी एम्स, खाद कारखाने और आईसीएमआर के क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन करेंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

खाद कारखाने को लेकर हाल ही में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था, ‘‘गोरखपुर में साल 1990 में फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का एक खाद कारखाना था, जो बंद हो गया था. उसके बाद आई सरकारों ने इसे फिर से खोलने पर ध्यान नहीं दिया जिसके परिणाम स्वरूप क्षेत्र के किसानों के साथ-साथ सामान्य नागरिकों के जीवन पर भी बुरा असर पड़ा. इसे पुनर्जीवित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में खाद कारखाने का शिलान्यास किया और समय सीमा के अंदर यह कारखाना बनकर तैयार है.’’

उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान उर्वरक के नाम से करीब 600 एकड़ क्षेत्रफल में बने इस कारखाने को पीएम मोदी सात दिसंबर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसमें 12 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा यूरिया का उत्पादन किया जाएगा.

ADVERTISEMENT

पीएमओ के बयान में कहा गया है कि यह पूर्वांचल क्षेत्र और आसपास के इलाकों के किसानों की यूरिया उर्वरक की मांग पूरी करने की दिशा में काफी लाभकारी साबित होगा, यह क्षेत्र के समग्र आर्थिक विकास को भी प्रोत्‍साहन देगा.

पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री गोरखपुर स्थित एम्‍स के परिसर को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिसे 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनाया गया है.

ADVERTISEMENT

पीएमओ ने बताया है, ”परिसर की आधारशिला प्रधानमंत्री ने 22 जुलाई, 2016 को रखी थी. इसकी स्थापना प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत की गई है, जिसमें प्रधानमंत्री की दूरदृष्टि के अनुसार तृतीय स्‍तर की स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल सेवाओं की उपलब्धता में क्षेत्रीय असंतुलन को ठीक करने के लिए संस्थान स्थापित किए जा रहे हैं. एम्स, गोरखपुर की सुविधाओं में 750 बेड का अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, आयुष भवन, सभी कर्मचारियों के रहने के लिए आवास, यूजी और पीजी छात्रों के लिए छात्रावास आदि शामिल हैं.”

वहीं, आईसीएमआर के जांच केंद्र को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी’ पुणे की तर्ज पर आईसीएमआर का एक क्षेत्रीय केंद्र भी गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बनकर तैयार हो चुका है. प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को इसका भी उद्घाटन करेंगे.

उन्होंने बताया कि इस केंद्र का शिलान्यास साल 2018 में हुआ था. यह न सिर्फ इंसेफलाइटिस, कालाजार, चिकनगुनिया और डेंगू बल्कि कोविड-19 जैसी महामारी से जुड़े वायरस की भी पहचान करने के साथ-साथ उनके इलाज के लिए रिसर्च को आगे बढ़ाने आदि का काम भी करेगा.

गोरखपुर मेट्रोलाइट प्रोजेक्ट के कॉरिडोर-1 को PIB की हरी झंडी, जानिए पूरी प्लानिंग

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT