पुलिस अतीक के लड़कों को उठा ले गई, अब क्या करेगी? रामगोपाल यादव ने बड़ी बात कह उठाए ये सवाल

अमित तिवारी

Etawah News: प्रयागराज में हुई उमेश पाल हत्याकांड को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत गरम है. पुलिस ने बीते सोमवार को हत्याकांड में शामिल विजय…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Etawah News: प्रयागराज में हुई उमेश पाल हत्याकांड को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत गरम है. पुलिस ने बीते सोमवार को हत्याकांड में शामिल विजय उर्फ उस्मान को मुठभेड़ में मार गिराया था. उस्मान के परिजनों ने पुलिस एनकाउंटर पर सवाल उठा दिए थे. उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के बेटों का भी नाम सामने आ रहा है. पुलिस लगातार अतीक के बेटे को खोज रही है.

अब इसी को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कद्दावर नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) का बड़ा बयान सामने आया है. रामगोपाल यादव ने कहा कि पुलिस पहले ही दिन अतीक के दो लड़कों को पकड़ के ले गई है. अब एक-दो दिन में उनमें से एक की हत्या हो सकती है.

‘दर्ज होगा हत्या का केस’

यह भी पढ़ें...

सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा, “भारतीय संविधान आदमी को जीवन के अधिकार का मौलिक अधिकार देता है. आरोपी सीधे पुलिस एनकाउंटर में मारा जा सकता है. मगर पुलिस पकड़ने के बाद एनकाउंटर करें, ये तो कानूनी अपराध है. आज नहीं तो कल जब कोई दूसरी व्यवस्था बनेगी तो फर्जी एनकाउंटर करने वाले लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज होगा.”

‘हो सकता है अतीक के बेटे का एनकाउंटर’

सपा नेता रामगोपाल यादव ने आगे कहा कि नेता सभी बच जाते हैं, लेकिन अधिकारी फंस जाते हैं. इनपर हत्या का केस दर्ज हो जाता है. ऐसा पहले भी हुआ है. अतीक की पत्नी कह चुकी है कि मेरे दो बच्चों को पुलिस पकड़ ले गई. उनका एनकाउंटर हो सकता है. अब अगर एनकाउंटर होगा, तो वह फर्जी होगा ही. सपा नेता ने कहा कि प्रयागराज की घटना में असल आरोपी पुलिस को नहीं मिल रहे हैं. जो पकड़ में आ रहे हैं, उनको मारने का दबाव है.

‘किसान विरोधी डबल इंजन की सरकार है ये’

प्रो रामगोपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा किये किसान विरोधी डबल इंजन की सरकार है. दिल्ली और लखनऊ में बैठे लोगों को मालूम हो गया है कि किसान कुछ बिगाड़ नहीं सकता है.यह पार्टी किसानों की पार्टी नहीं है. दुर्भाग्य से ये लोग सत्ता में हैं. आज नहीं तो कल किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे.

    follow whatsapp