लेटेस्ट न्यूज़

SIR की वजह से क्या टेंशन में आ गए हैं अखिलेश यादव? सपा को अब इस बात का 'डर'

कुमार अभिषेक

UP News: क्या 2.89 करोड़ वोटरों के नाम कटने से बीजेपी का शहरी किला ढह जाएगा? लखनऊ, आगरा और गाजियाबाद में क्यों परेशान है सत्ता पक्ष? जानें SIR सपा को कैसे नुकसान पहुंचा सकता है.

ADVERTISEMENT

UP News
UP News
social share

UP News: यूपी Tak के खास शो आज का यूपी में पेश है उत्तर प्रदेश की उन तीन खबरों का विश्लेषण जो प्रदेश की सियासत और आम जनता से सीधे जुड़ी हैं. पहली खबर उस अलार्मिंग आंकड़े की है, जिसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर भाजपा संगठन तक को चिंता में डाल दिया है. लखनऊ, आगरा और गाजियाबाद जैसे बीजेपी के गढ़ों से लाखों वोटर लिस्ट से बाहर हो गए हैं. दूसरी खबर चुनाव आयोग के उस फैसले पर है जिसने 1 जनवरी से शुरू होने वाली प्रक्रिया को 6 जनवरी तक टाल दिया है. आखिर क्यों आयोग को 15 हजार नए बूथ बनाने पड़ रहे हैं? और तीसरी खबर में हम समझेंगे कि SIR के दौरान क्या शहरों से गायब हुए ये वोटर सिर्फ बीजेपी ही नहीं, बल्कि समाजवादी पार्टी का भी खेल बिगाड़ सकते हैं?

यह भी पढ़ें...