लेटेस्ट न्यूज़

पंकज चौधरी की चेतावनी नजरअंदाज... BJP नेता विपुलेंद्र सिंह ने ब्राह्मण बैठक पर कह दी बिल्कुल सीधी बात

अंकित मिश्रा

यूपी भाजपा में ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर बोले पार्टी नेता विपुलेंद्र सिंह- 'लोकतंत्र में संवाद जरूरी, इसे अनुशासनहीनता मानना गलत'. प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी की चेतावनी के बीच विपुलेंद्र सिंह ने जातीय बैठकों को बताया जायज. जानें यूपी की सियासत में क्यों मचा है घमासान.

ADVERTISEMENT

Photo: Vipulendra Singh
Photo: Vipulendra Singh
social share

UP News: उत्तर प्रदेश भाजपा में इन दोनों हलचल मची हुई है. इसकी वजह भाजपा के ब्राह्मण विधयकों का सहभोज है. यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान भाजपा विधायक पीएन पाठक के सरकारी आवास पर अन्य ब्राह्मण विधायक जुटे और उन्होंने विमर्श किया. इस सहभोज के बाद पार्टी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने चेतावनी जारी की. इस मुद्दे पर भाजपा के पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के बेटे और पार्टी युवा मोर्चा के पदाधिकारी विपुलेंद्र सिंह यूपी Tak से खास बातचीत की है. उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि 'बैठक करना, संवाद करना लोकतंत्र के मजबूती के लिए बहुत ही आवश्यक है और निश्चित रूप से होते रहना चाहिए.'

यह भी पढ़ें...