राज्यसभा चुनाव में वोटिंग से पहले हो गया बड़ा खेल, सपा की बैठक-डिनर में नहीं पहुंचे ये विधायक
त्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव की वोटिंग से पहले ही शह और मात का खेल शुरू हो गया है. इसी बीच सपा खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है. इस खबर ने सपा समर्थकों की चिंताएं बढ़ा दी हैं.
ADVERTISEMENT

सपा मुखिया अखिलेश यादव
UP News: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव की वोटिंग से पहले ही शह और मात का खेल शुरू हो गया है. मंगलवार यानी 27 जनवरी को होने वाली वोटिंग से पहले समाजवादी पार्टी ने सोमवार यानी आज विधायकों की बैठक बुलाई थी. इस बैठक के बाद विधायकों संग सपा चीफ अखिलेश यादव को डिनर भी करना था. लेकिन अब खबर आ रही है कि सपा के कई विधायक इस बैठक और डिनर में पहुंचे ही नहीं हैं. ऐसे में इन विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने और खेमा बदलने की तमाम चर्चाएं शुरू हो गई हैं.









