इरफान सोलंकी के समर्थन में उतरे अखिलेश, बोले- जिस जेल में भेजा जाएगा, वहां मिलने जाएंगे

अमित तिवारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Politics: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में जीत के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में नया उत्साह नजर आ रहा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार रघुराज शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) को मैनपुरी उपचुनाव में सपा उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने करारी शिकस्त दी थी. इसी के चलते आज यानी शुक्रवार को अखिलेश और डिंपल अपने चाचा शिवपाल यादव के साथ जसवंतनगर पहुंचे थे. यहां तीनों ने पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह सिंह की जयंती मनाई. इस मौके पर अखिलेश ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सत्ताधारी भाजपा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही अखिलेश ने कहा, “कार्यकर्ताओं-नेताओं का बहुत-बहुत धन्यवाद, मैनपुरी मॉडल ने गुजरात मॉडल को फेल कर दिया है. गुजरात मॉडल पढ़ने वाले लोग अब मैनपुरी मॉडल पढ़ रहे हैं.”

दरअसल, 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने चुनावी भाषणों में जमकर गुजरात मॉडल की तारीफ की थी. नरेंद मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनने से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री थे. वहीं, अब अखिलेश ने गुजरात मॉडल पर तंज कसते हुए मैनपुरी मॉडल की तारीफ की है.

सपा प्रमुख ने कहा,

“इस सरकार में आप न्याय मांगने जाएंगे, तो नहीं मिलेगा. आदरणीय आजम खान से लेकर के कानपुर से सपा विधायक इरफान सोलंकी समेत पूर्व विधायक और सांसदों पर फर्जी मुकदमे लग रहे हैं. अधिकारी हाथखड़े कर लेते हैं और कहते हैं कि ऊपर से निर्देश दिए गए हैं कि आपको हम फसाऐं.”

अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा, “हम कानपुर गए. हमारे विधायक इरफान सोलंकी को एक झूठे मुकदमे में फंसा दिया गया है. हम विधायक से कानपुर मिलने गए तो इरफान सोलंकी को महाराजगंज पहुंचा दिया गया. अगर महाराजगंज मिलने चले जाएंगे तो हो सकता है कोई दूसरी जेल में पहुंचा दें. सरकार जेल बदलेगी और हम हर जेल में मिलने जाएंगे.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अखिलेश ने कहा, “मुख्यमंत्री करहल में फुटबॉल खेलने के लिए आए थे. अच्छा हुआ जसवंतनगर नहीं आए. जसवंतनगर के लोग, मैनपुरी के लोग स्प्रिंग की तरह हैं जितना दबाओगे उतना ही उछलेंगे. जसवंतनगर ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. मैनपुरी का कार्यकर्ता यह समझ गया है कि जितना जमीन पर लड़ाई लड़ेंगे उतना ही जीतकर आएंगे.”

इसके अलावा अखिलेश ने कहा,

  • “चाचा (शिवपाल यादव) को बहुत जल्दी जिम्मेदारी मिलेगी, अभी पार्टी का जब संगठन बनेगा तब उनको बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी.”

  • “हमारे सामने 2024 और 2027 भी है. अब चाचा भी साथ आ गए हैं और मैनपुरी मॉडल भी तैयार हो गया है. अब 24 भी जीतेंगे और 27 में इतिहास बनाएंगे.”

  • ADVERTISEMENT

  • “जिस तरह नेताजी जेल भरो आंदोलन का कार्यक्रम चलाते थे, उसी तरह हम लोग भी अब जेल भरो आंदोलन शुरू कर देंगे.”

  • “बीजेपी अपनी सुविधा के अनुसार काम करती है. जो बुनियादी मसले हैं उस पर कोई फैसला नहीं लेती है. महंगाई, बेरोजगारी, सीमाएं असुरक्षित हैं उस पर बहस नहीं करनी है. जानबूझकर के भाजपा एजेंडा चलाती है और कुछ टीवी चैनल इसका सपोर्ट करते हैं.”

  • ADVERTISEMENT

    कानपुर जेल से महाराजगंज जेल ले जाते समय सपा विधायक इरफान सोलंकी की आंखों में आए आंसू

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT