पिछले 10 दिनों में RSS चीफ मोहन भागवत, बीएल संतोष की CM योगी से हुई मुलाकात, यूपी में क्या चल रहा है समझिए
UP Political News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बीजेपी के रष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष से मुलाकात ने कई अटकलों को जन्म दे दिया है. सबसे ज्यादा चर्चा प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर चल रही है. यूपी की सियासत में क्या चल रहा देखें पूरी रिपोर्ट में.
ADVERTISEMENT

UP Political News: उत्तर प्रदेश में संघ के बड़े अधिकारियों की मुलाकातों के दौर से अचानक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के भीतर की सियासत गरमा गई है. चर्चा है बीजेपी के भीतर बहुत कुछ बदलने वाला है. यूं बीजेपी के रष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष की लखनऊ यात्रा ने कई अटकलों को जन्म दे दिया है लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर चल रही है. चर्चा है कि बीएल संतोष अपने साथ बीजेपी के सांगठनिक बदलावो की फीडबैक को लेकर लखनऊ आए हैं, इसीलिए संघ के उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के साथ उनकी पहली बैठक लखनऊ के एक होटल में हुई. इसमें यूपी के आरएसएस के प्रमुख अधिकारी मौजूद थे. शाम करीब 6:30 बजे दूसरी बैठक मुख्यमंत्री आवास में हुई. यह बीजेपी की समन्वय बैठक थी. इस बैठक में बीएल संतोष, प्रदेश संगठन महासचिव धर्मपाल सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूद थे.









