2024 लोकसभा चुनाव से पहले UP में एक्टिव हुआ RSS, दलित वोट साधने पर बनाई ये योजना
UP Political News: हर वर्ग और जाति के बीच जन जागरण के मुद्दों को लेकर पहुंचने का दावा करने वाला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) अब…
ADVERTISEMENT

UP Political News: हर वर्ग और जाति के बीच जन जागरण के मुद्दों को लेकर पहुंचने का दावा करने वाला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) अब अपने ‘समरसता कार्यक्रम’ को और तेज करेगा. इसके लिए खास तौर पर दलित बस्तियों और उन आदिवासी इलाकों का चयन किया जा रहा है जहां अभी तक संघ की पहुंच कम रही है. साथ ही उन जातियों को साथ लाने की भी तैयारी है, जिनके बीच अब तक कम काम हो पाया है. कुछ समय से संघ ‘सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी ‘ अभियान को लेकर काम करता रहा है. पर संघ के शताब्दी वर्ष में अब इसमें और तेजी लाने की पहल शुरू हो गई है. इस समय संघ शिक्षा वर्ग (OTC) के जरिए पूर्वी यूपी के ढाई हजार से ज्यादा स्वयंसेवकों को विस्तारक बनाया जा रहा है. सामने लोकसभा चुनाव को देखते हुए ये बेहद महत्वपूर्ण है.









