भारतीय किसान यूनियन के दो फाड़ होने पर बोले राकेश टिकैत- इसके पीछे सरकार है
भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के दो फाड़ होकर एक नया संगठन भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) बनने पर राकेश टिकैत ने कहा कि इन सबके पीछे…
ADVERTISEMENT
भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के दो फाड़ होकर एक नया संगठन भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) बनने पर राकेश टिकैत ने कहा कि इन सबके पीछे सरकार का हाथ है. यूपी तक से खास बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा कि ये सब सरकार ने कराया है.
टिकैत ने कहा कि इन सब के पीछे सरकार है और उसी ने सब कुछ करवाया है. जिस तरीके से 26, 27 और 28 जनवरी 2021 को लोगों ने सरेंडर किया था. उसी तरीके से आज यानी 15 मई को भी चंद लोगों ने सरकार के सामने सरेंडर कर दिया है. पहले भी हमारे संगठन से कई सारे लोग बाहर जा चुके हैं. उत्तर प्रदेश में ही भारतीय किसान यूनियन से टूटकर 8 से 10 संगठन बन चुके हैं.
जिनकी आस्था नहीं है वह जाने को स्वतंत्र हैं-टिकैत
भाकियू के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि संगठन में जिनकी आस्था नहीं है वो जाने को स्वतंत्र हैं. टिकैत ने बताया कि वे 14 मई को लखनऊ गए थे उन लोगों से बात करने जो संगठन छोड़कर जा रहे थे. उन्होंने मुझे कहा कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं, लेकिन कोई बड़ी मजबूरी रही होगी तभी ये लोग छोड़ कर के गए हैं. सरकार की तरफ से दबाव बहुत ज्यादा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
टिकैत ने कहा कि हल्की-फुल्की नाराजगी लोगों को रहती है, लेकिन यह सब चीजें एक संगठन में लगी रहती हैं. अब जिलों में जो संगठन है वहां से अगर कोई जाना चाहे तो चला जाए. हम फिर से संगठन को मजबूत कर लेंगे.
राकेश टिकैत ने कहा कि लखनऊ में जो हमारा कार्यालय है, उसका अलॉटमेंट राजेश चौहान के नाम से है. किसी-किसी तरीके से उसपर एक से दो करोड़ रुपए का बिल बन गया था और लगता है सरकार ने नोटिस से डरा दिया गया है. टिकैत ने कहा- मैं किसी के खिलाफ कुछ नहीं बोलूंगा क्योंकि कई सारे लोगों के साथ मैंने 30 साल से काम किया हुआ है.
गौरतलब है कि किसान नेता राकेश टिकैत वाले गुट से बीकेयू के कई नेता अलग हुए हैं. बताया जा रहा है कि यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान राकेश टिकैत के द्वारा दिए गए राजनीतिक बयानों के वजह से संगठन में दो फाड़ हुआ है. भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के नाम से नया संगठन बनाया गया है.
राजेश सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह मलिक अनिल तालान, हरनाम सिंह वर्मा, बिंदु कुमार, कुंवर परमार सिंह, नितिन सिरोही समेत तमाम नेता नए संगठन में शामिल हुए हैं. राजेश चौहान को नए संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है.
ADVERTISEMENT
राकेश टिकैत के राजनीतिक बयानों से BKU में दो फाड़! राजेश चौहान की अुगवाई में बना नया संगठन
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT