सीधे सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंच गए बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह, ये तो गेम ही पलट गया!

कुमार अभिषेक

उत्तर प्रदेश की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पूर्वांचल की राजनीति के कद्दावर चेहरे और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर उनसे मिलने पहुंचे हैं. इ

ADVERTISEMENT

CM Yogi and Brijbhushan
CM Yogi and Brijbhushan
social share
google news

उत्तर प्रदेश की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पूर्वांचल की राजनीति के कद्दावर चेहरे और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर उनसे मिलने पहुंचे हैं. इस दौरान दोनों के बीच घंटो बातचीत हुई है.  दोनों की इस मुलाकात को  शिष्टाचार भेंट कहा जा रहा है. लेकिन लेकिन सियासी गलियारों में इसे एक बड़े राजनीतिक डेवलपमेंट के तौर पर देखा जा रहा है. 

सियासी दूरी खत्म होने के संकेत?

मुख्यमंत्री आवास पर बृजभूषण शरण सिंह का यह पहला दौरा था.  लंबे समय से बृजभूषण शरण सिंह को यूपी की राजनीति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरोधी खेमे में देखा जाता रहा है. लेकिन दोनों की इस मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि उनके बीच की सियासी  दूरी खत्म हो सकती है. वहीं लोगों का ये भी मानना है कि दोनों की इस मुलाकात के बाद यूपी की राजनीति में भी कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं.

क्यों अचानक सीएम से मिलने पहुंचे पूर्व सांसद?

गौरतलब है कि लंबे सियासी गतिरोध के बाद बृजभूषण सिंह CM योगी से मिलने पहुंचे हैं. हालांकि, इसके पीछे की वजह क्या है, ये अभी साफ नहीं हो पाई है. मगर कहा जा रहा है कि यह मुलाकात दोनों के बीच कई सालों से बंद संवाद के दरवाजे खोल सकती है. साथ ही इसके बड़े सियासी मायने भी हैं. पूर्वांचल में बृजभूषण का अपना एक मजबूत जनाधार है और उनकी योगी से मुलाकात आगामी चुनावों और राजनीतिक रणनीतियों पर भी असर डाल सकती है.  ऐसे में दोनों की ये मुलाकात अहम मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp