मंत्री न बनाए जाने से नाराज चल रहे राजभर ने की अमित शाह से मुलाकात, दोनों के बीच हुई ये बातचीत

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Om Prakash Rajbhar News: उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभापसा) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. बता दें कि राजभर ने शाह से ऐसे समय मुलाकात की है, जब वह अपनी सहयोगी भारतीय समाज पार्टी से (भाजपा) से नाराज बताए जा रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि यूपी की योगी सरकार में मंत्री न बनाए जाने से राजभर नाराज चल रहे हैं. खबर में आगे जानिए राजभर ने शाह से मुलाकात में क्या बातचीत की.

राजभर ने कहा, “नई दिल्ली में देश के यशस्वी गृह मंत्री माननीय अमित शाह जी से नव वर्ष पर आत्मीय मुलाकात हुई. उत्तर प्रदेश और बिहार की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति, लोकसभा चुनाव की तैयारियों सहित भर/राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल किए जाने के लिए प्रस्ताव, यथा शीघ्र उत्तर प्रदेश सरकार से दिल्ली सरकार से रिपोर्ट मंगाने पर चर्चा हुई. इसके अलावा बंजारा जाति की सामाजिक समस्याओं व गोंड, खरवार जाति के जातिप्रमाण पत्र, उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में सरकार द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र के शासनादेश का पालन कराकर जाति प्रमाण पत्र जारी कराने पर चर्चा हुई. साथ ही वंचित शोषित वर्गों के हितों से जुड़े अहम विषयों पर भी सकारात्मक बात हुई.”

इससे पहले राजभर ने की थी शाह से मुलाकात

गौरतलब है कि इससे पहले राजभर भाजपा चीफ जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे थे. तब ऐसा कहा गया था कि जेपी नड्डा से यूपी में मंत्री नहीं बनाए जाने की नाराजगी जताने राजभर पहुंचे थे. दरअसल, राजभर का अभी तक मंत्री बनने का नंबर नहीं आया है. राजभर जहां जाते हैं, पत्रकार उनसे यही सवाल पूछने लगते हैं कि उनका नंबर कब आएगा और अब इस बात से राजभर नाराज बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT