यूपी के 40 सांसदों संग बैठक करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, जानें क्या होगा एजेंडा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार, 17 दिसंबर को यहां अपने आधिकारिक आवास पर उत्तर प्रदेश के करीब 40 बीजेपी सांसदों के साथ बैठक करने की…
ADVERTISEMENT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार, 17 दिसंबर को यहां अपने आधिकारिक आवास पर उत्तर प्रदेश के करीब 40 बीजेपी सांसदों के साथ बैठक करने की संभावना है. सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस बैठक को अहम माना जा रहा है.
सूत्रों ने बताया कि संसद के जारी शीतकालीन सत्र के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की विभिन्न राज्यों के बीजेपी सांसदों के साथ यह चौथी बैठक होगी. उन्होंने बताया कि अब तक मोदी पूर्वोत्तर राज्यों, दक्षिणी राज्यों और मध्य प्रदेश के सांसदों के साथ बैठक कर चुके हैं.
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री की शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के करीब 40 बीजेपी सांसदों के साथ बैठक लगभग तय है और प्रदेश के बाकी सांसदों के साथ बाद में बैठक करेंगे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने आगामी यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यूपी को लेकर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. इस बैठक को भी आगामी चुनावों से जोड़ कर ही देखा जा रहा है,
राज्य की योगी सरकार लगातार यूपी के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन पीएम मोदी के हाथों करवाकर प्रदेश की जनता को चुनावी संदेश देने में जुटी हुई है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित कार्यक्रमों में पीएम मोदी की मौजूदगी से यूपी में बीजेपी की संभावनाओं को मजबूत करने की कोशिश की जा रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT