लेटेस्ट न्यूज़

अयोध्या में 80 साल की भगवती को रात में रोड पर छोड़ा गया था और 8 घंटे बाद हुई थी उनकी मौत, बहू ने क्यों किया ऐसा? ये बताया

मयंक शुक्ला

UP News: यूपी के अयोध्या से आए इस मामले ने मानवता को शर्मसार कर दिया है और रामनगरी को हिलाकर रख दिया है.

ADVERTISEMENT

ayodhya ,ayodhya woman dumped, elderly woman death, ayodhya cctv video,  family abandons old mother with cancer, ,ayodhya viral news, rickshaw case ayodhya, ayodhya news today, cancer patient abandoned, old woman ayodhya died
ayodhya
social share
google news

UP News: अयोध्या में जिस बुजुर्ग महिला को उसके परिजनों ने सड़क पर रात के समय छोड़ा था, अब उस मामले की पूरी कहानी सामने आ गई है. दरअसल ये पूरा मामला 23 जुलाई की रात का है. रात के समय एक ई-रिक्शा में 2 महिलाएं और एक युवक आए.

उन्होंने ई-रिक्शा में से एक बुजुर्ग महिला को उतारा और उन्हें सड़क किनारे लेटा दिया. फिर ऊपर से चादर भी डाल दी. इसके बाद तीनों ई-रिक्शा में बैठकर चलते बने. इस मामले ने रामनगरी अयोध्या को चौंका दिया था और इसकी वीडियो काफी वायरल हुई थी.

बता दें कि अयोध्या पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया था. दरअसल महिला अस्पताल में मौत हो गई थी. ऐसे में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. अब पुलिस ने महिला की बहू और उसके 2 सहयोगियों को पकड़ लिया है. 

यह भी पढ़ें...

बहू ने सास के साथ क्यों किया ऐसा?

बता दें कि मृतक बुजुर्ग महिला का नाम भगवती देवी था. महिला यूपी के गोंडा की रहने वाली थी. जब सुबह के समय महिला को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया था तो सामने आया था कि महिला को कैंसर है. गाठों में कीड़े तक पड़ चुके थे. अस्पताल में 8 घंटे बाद ही बुजुर्ग 80 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी.

अब जब पुलिस ने महिला की बहू जया सिंह को पकड़ा और उसके दोनों सहयोगियों को गिरफ्तार किया तो उसने पूरे मामले की जानकारी दी है. बहू का कहना है कि उसकी सास को कैंसर था. इलाज के लिए उसके पास पैसे नहीं थे. उसका पति शराब पीता है. 

बहू का कहना है कि उसका पति घर के खर्च में उसकी कोई मदद नहीं करता. वह अपने दम पर सास का इलाज नहीं करवा पा रही थी. ऐसे में उसने 2 लोगों की मदद ली और सास को अयोध्या में आकर छोड़ दिया.

फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस गंभीर है. पुलिस ने आईपीसी की धाराओं में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है और तीनों को अरेस्ट भी कर लिया है.

वीडियो देखिए (वीडियो के शुरू से लेकर 2.23 मिनट तक आप मामले को देख सकते हैं) 

 

    follow whatsapp