लखनऊ में एडिशनल एसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह ने दुनिया छोड़ी, अचानक क्या हुआ इस परिवार में?

संतोष शर्मा

UP News: CBCID में तैनात और एडिशनल एसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी का शव लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर मिला है. इस मामले से हड़कंप मच गया है.

ADVERTISEMENT

Lucknow, Lucknow News, Lucknow Crime news, Lucknow crime, Lucknow police, Lucknow viral news, up news, up crime, up viral news, लखनऊ, लखनऊ न्यूज, लखनऊ क्राइम न्यूज, लखनऊ वायरल न्यूज, लखनऊ पुलिस, यूपी न्यूज, यूपी क्राइम
Lucknow News (एडिशनल एसपी मुकेश प्रताप सिंह और उनकी पत्नी)
social share
google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एडिशनल एसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह ने पुलिस लाइन में स्थित सरकारी आवास पर कथित अपनी जान दे दी. जिस समय महिला ने ये कदम उठाया, उस समय घर में पति मुकेश प्रताप सिंह मौजूद नहीं थे और वह ड्यूटी पर गए थे. बता दें कि मुकेश प्रताप सिंह वर्तमान में CBCID में तैनात हैं.

अभी तक मामले में क्या पता चला?

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, दंपति के 1 बेटा और 1 बेटी थे. बेटे को जन्म से ही गंभीर बीमारी थी, जिसकी वजह से पत्नी काफी तनाव में रहती थीं. दंपति ने बच्चे की देखभाल के लिए पूरे घर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए थे, जिससे हर पल बच्चे की निगरानी की जा सके.

ये भी पढ़ें: जया सिंह ने अपनी 80 साल की सास भगवती देवी को रात के समय अयोध्या में क्यों छोड़ा था? पकड़ी गईं तो ये कहानी पता चली

यह भी पढ़ें...

बताया जा रहा है कि शादी के 12 साल बाद 1 बेटी का जन्म और हुआ. मगर बेटे की बीमारी को लेकर पत्नी लगातार तनाव में रहीं. बताया ये भी जा रहा है कि घटना से एक दिन पहले बेटे की बीमारी को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. इस दौरान महिला ने बच्चे को पीटा भी था. 

घटना के समय वाराणसी गए हुए थे पति

घटना के दिन मुकेश प्रताप सिंह वाराणसी गए हुए थे. बेटा और बेटी, दोनों घर पर ही थे. तभी महिला ने अपनी जान दे दी. बेटी ने सबसे पहले मां को लटकते हुए देखा. उसने फौरन अपने पिता और नाना को सूचना दी. फिलहाल मौके से किसी भी तरह का नोट बरामद नहीं हुआ है. 

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया, बुधवार दोपहर करीब 4 बजे बेटी ने ही मां को लटकते हुए देखा था. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

    follow whatsapp