जया सिंह ने अपनी 80 साल की सास भगवती देवी को रात के समय अयोध्या में क्यों छोड़ा था? पकड़ी गईं तो ये कहानी पता चली

मयंक शुक्ला

UP News: यूपी के अयोध्या में पिछले दिनों 80 साल की बुजुर्ग महिला को सड़क पर छोड़ दिया गया था. अब इस मामले की पूरी कहानी सामने आ गई है.

ADVERTISEMENT

Ayodhya, Ayodhya News, Ayodhya viral news, Ayodhya crime news, Ayodhya viral video, Ayodhya Police, up news, up crime news, up viral news, अयोध्या, अयोध्या न्यूज, अयोध्या पुलिस
Ayodhya News
social share
google news

UP News: पिछले दिनों अयोध्या से एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में दिख रहा था कि रात के समय 3 लोग एक महिला को सड़क किनारे छोड़कर चले गए थे. बुजुर्ग महिला दर्द से तड़पती रही. घटना की जानकारी लगते ही महिला को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी मौत हो गई.

रामनगरी में हुई इस घटना ने सभी को चौंका दिया था. लोगों में भी घटना को लेकर गुस्सा था. अब पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है और बुजुर्ग महिला को सड़क पर छोड़ने वाले तीनों आरोपियों को पकड़ लिया है. अब जो कहानी सामने आई है, वह काफी दर्दनाक है.

80 साल की बुजुर्ग महिला कैंसर से पीड़ित थी

80 साल की बुजुर्ग महिला को 23 जुलाई की रात उसकी बहू ने कैंसर से पीड़ित होने के कारण सड़क पर छोड़ दिया.  महिला पूरी रात दर्द से तड़पती रही और सुबह अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने बहू समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.  घटना की पूरी हकीकत CCTV कैमरे में कैद हुई थी.

यह भी पढ़ें...

कौन थी बुजुर्ग महिला?

बुजुर्ग महिला की पहचान भगवती देवी के रूप में हुई है. महिला गोंडा की रहने वाली थीं. महिला को गले का कैंसर था. यहां तक की गाठों में कीड़े भी पड़ चुके थे. ई-रिक्शा में आई बहू और साथ आए 2 अन्य लोगों ने रात के समय बुजुर्ग महिला को फर्नीचर की दुकान के बाहर छोड़ दिया था.

जब सुबह 8:30 बजे दुकान खोलने पहुंचे दुकानदार घनश्याम वर्मा ने महिला को बेसुध पड़ा देखा, तो उन्होंने फौरन पुलिस को फोन किया और महिला को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया. फिर जब सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो पूरा मामला सामने आ गया. 
अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला को बचाने की काफी कोशिश की. मगर 8 घंटे के अंदर ही महिला ने दम तोड़ दिया.

बहू ने सास को छोड़ने की ये वजह बताई

बहू का कहना है कि उसके पास सास के इलाज का पैसा नहीं था. इसलिए उसने उन्हें छोड़ दिया. गिरफ्तार की गई बहू जया सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका पति राजू सिंह खूब शराब पीता है. वह घर के खर्च में भी कोई मदद नहीं करता है. ऐसे में सास का इलाज नहीं हो पा रहा था. उसने पड़ोस में रहने वाले एक युवक और युवती की मदद ली और अयोध्या में आकर सास को छोड़ दिया.

पुलिस ले रही सख्त एक्शन

बता दें कि पुलिस इस मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन ले रही है. पुलिस ने इस केस में आईपीसी की धाराएं भी जोड़ी हैं. पुलिस ने बहू समेत तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. 

    follow whatsapp