‘मुलायम सिंह को पद्म विभूषण देकर किया गया अपमान’…स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया बड़ा बयान

यूपी तक

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण (Padma Vibhushan)…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) से सम्मानित किए जाने का ऐलान किया गया है. वहीं केन्द्र सरकार के इस ऐलान के बाद श्री रामचरितमानस को लेकर विवादित टिप्पणी कर सुर्ख़ियों में आए सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर चौंकाने वाला बयान दिया है. मरणोपरांत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण सम्मान को उन्होंने अपमान बताया है.

समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुलायम सिंह यादव भारत रत्न के योग्य थे, लेकिन पद्म विभूषण देकर उनका मजाक बनाया. यह बीजेपी की घटिया सोच को दर्शाती है.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को कहा कि “भारत सरकार ने नेताजी मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार देकर, नेताजी के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं राष्ट्र के प्रति किये गये योगदान का उपहास उड़ाया है. यदि नेताजी को सम्मान देना ही था तो भारत रत्न के सम्मान से सम्मानित करना चाहिए था.” बता दें कि इससे पहले मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने भी नेता जी को भारत रत्न देने की मांग की थी. सैफई में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करने पहुंची मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने सरकार से ‘नेताजी’ को भारत रत्न देने की मांग की.

यह भी पढ़ें...

डिपंल यादव ने कहा कि जिस तरह नेताजी का कद था उससे उन्हें पहले ही भारत रत्न मिल जाना चाहिए था, मेरा सरकार से अनुरोध है कि नेताजी को भारत रत्न मिले.

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जब पद्म पुरस्कारों का ऐलान हुआ तो एक नाम ने सबको चौंका दिया. यह नाम है स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव का. उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री, देश के रक्षा मंत्री, प्रख्यात समाजवादी और धरतीपुत्र के नाम से विख्यात मुलायम सिंह यादव को मोदी सरकार ने पद्म विभूषण सम्मान से नवाजने का ऐलान किया. इसके बाद समाजवादी पार्टी (सपा) ने ‘नेताजी’ को भारत रत्न देने की मांग शुरू कर दी. 

मुलायम सिंह को पद्म विभूषण की घोषणा के बीच डिंपल यादव ने की ये बड़ी मांग

    follow whatsapp