खुद के मंत्री बनने को लेकर ओपी राजभर ने फिर दिया बड़ा बयान, जानें अब क्या कहा?

अभिनव माथुर

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Political News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar News) रविवार रात संभल जिले में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम द्वारा आयोजित पांच दिवसीय कल्कि महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर शिरकत करने के लिए पहुंचे. इस अवसर पर राजभर ने पत्रकार वार्ता के दौरान ‘इंडिया’ गठबंधन के सहारे समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. साथ ही राजभर ने दावा किया कि जब भी यूपी में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा तो उसमें वह मंत्री जरूर बनेंगे. खबर में आगे जानिए राजभर ने क्या-क्या कहा?

‘आप यूपी सरकार में मंत्री कब तक बनेंगे?’ इस सवाल के जवाब में राजभर ने कहा कि ‘मंत्रिमंडल का विस्तार होगा तो ओमप्रकाश राजभर मंत्री जरूर बनेगा.’

‘2024 में क्या अखिलेश इंडिया गठबंधन में कुछ कर पाएंगे?’ इस पर राजभर ने कहा, “विनाश काले विपरीत बुद्धि. समाजवादी पार्टी पतन की ओर है क्योंकि सामाजिक न्याय का नारा देकर देश और प्रदेश में रहने वाले लोगों के साथ अन्याय किया गया. सिर्फ एक जाति के साथ उनका सामाजिक न्याय दिखाई दिया. हाई कोर्ट के द्वारा 27 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए कहा गया लेकिन अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री होने के बावजूद भी यह नहीं किया. बल्कि वह हक लूटते रहे और उनके ही इशारे पर उनके लोग गरीब और कमजोर लोगों को सताते रहे.”

राजभर ने कहा, “समाजवादी पार्टी को वोट देने वाला 18% मुसलमान भी समझ चुका है कि सपा ने नफरत के अलावा कुछ नहीं दिया है. यूपी में चार बार समाजवादी पार्टी की सरकार रही और 5 साल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रहे. अब उसमें राजनीतिक भागीदारी या नौकरियों में हिस्सेदारी की बात कर लीजिए तो संभल जिले के भी किसी भी थाने में तुलना करेंगे तो 8 प्रतिशत यादव मिल जाएगा लेकिन 18 प्रतिशत वोट देने वाला मुसलमान नहीं मिलेगा, क्योंकि उसको सिर्फ नफरत दी है. बीजेपी से डर दिखाया है.”

 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

‘2024 में आपकी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी?’ इस सवाल के जवाब में SBSP चीफ ने कहा, “एनडीए यूपी में 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सभी लोगों ने कुल 330 सीट जीतने का संकल्प लिया है. अगर सच कहा जाए तो यूपी में अभी लड़ाई नाम की कोई चीज नहीं है. जो गठबंधन (इंडिया) अभी बना है उसमें नीतीश, जयंत और अखिलेश यादव अलग-अलग राग अलाप रहे हैं, तो इस स्थिति में बात आगे कैसे बनेगी. अगर सभी लोग मिलकर रहते तो आगे भी बात अच्छी होती.”

 

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT