क्या स्वामी प्रसाद मौर्य के आने से नुकसान हुआ? केशव के बयान पर अब आया राजभर का कमेंट
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित होने के बाद से समाजवादी पार्टी (एसपी) और उसके सहयोगी दलों की ओर से ईवीएम में धांधली…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित होने के बाद से समाजवादी पार्टी (एसपी) और उसके सहयोगी दलों की ओर से ईवीएम में धांधली को लेकर आरोप लगाए जा रहे हैं. अब इसी मामले पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने यूपी तक से खास बातचीत में फिर एक बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं, बातचीत के दौरान राजभर ने महान दल के चीफ केशव देव मौर्य की और से लगाए गए आरोपों का भी पलटवार किया है.
एसबीएसपी चीफ ने कहा,
“पोस्टल बैलट की जो मतगणना हुई उसमें हम 309 सीटें जीते हैं. इसका मतलब है कि अगर बैलेट पेपर से चुनाव होता तो जनता एसपी गठबंधन की सरकार बना देती. ईवीएम में कहीं न कहीं गड़बड़ी हुई है.”
ओम प्रकाश राजभर
एसपी गठबंधन के सहयोगी और महान दल के चीफ केशव देव मौर्य पर पलटवार करते हुए राजभर ने कहा, “केशव देव मौर्य बड़े भाई हैं, हम उनके छोटे भाई हैं. जो हमारा प्रभाव वाला इलाका है, हम तो वहां चुनाव जीते हैं. हमारे बड़े भाई को अपने प्रभाव वाले बेल्ट में गठबंधन को जिताना चाहिए था.”
यह भी पढ़ें...
दरअसल, केशव देव ने एसबीएसपी चीफ पर हमला बोलते हुए कहा था, “ओम प्रकाश राजभर ज्योतिषी हैं, सब जानते हैं. अगर इतने बड़े ज्योतिषी थे तो अखिलेश को बताना था न कि हार रहे थे, पहले बोले रहे थे जीत रहे हैं, आज बोल रहे हैं पहले से पता था.”
केशव देव मौर्य के एक और बयान पर जवाब दते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “स्वामी प्रसाद मौर्य के आने से कोई नुकसान नहीं हुआ है. वह एक बड़े नेता हैं.” दरअसल, केशव देव मौर्य ने कहा था. “स्वामी प्रसाद मौर्य के आने से पहले सब ठीक था, उनके आने के बाद पार्टी में ओवर कॉन्फिडेंस बढ़ गया.”
ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “इस हार के लिए खुद को जिम्मेदार मानता हूं. कहीं न कहीं हमारी कमजोरी रह गई, कमी रह गई जिससे हम फेल हुए. जनता ने हमको भरपूर वोट दिया.”
इसके अलावा राजभर ने कहा,
-
“झंडे से वोट नहीं मिलता है, नेता का चेहरा होता है. आज देश में नेता का चेहरा देखकर लोग वोट दे रहे हैं.”
“हम अभियान चला रहे हैं, जातियों को जोड़ रहे हैं. हम अपनी पार्टी को मजबूत कर रहे हैं.”
“गठबंधन दल के सभी साथी एक दूसरे पर कटाक्ष ना करके अपने संगठन को मजबूत करें और अपने संगठन में ताकत पैदा करें.”
UP चुनाव: राजभर ने लगाया BJP और BSP में मिलीभगत का आरोप, कहा- ‘सबूत भी दे सकता हूं’