औरैया में 10 महीन के बच्चे श्याम को जहरीले करैत ने काटा! पिता डेड सांप को लेकर पहुंच गया अस्पताल फिर ये हुआ
औरैया में 10 महीने के बच्चे श्याम को जहरीले करैत सांप ने डंसा. पिता ने सांप को मार डाला और बच्चे के साथ अस्पताल पहुंचे. जानें इस घटना और बच्चे की हालत का पूरा मामला.
ADVERTISEMENT

Auraiya snake bite.
बरसात के मौसम में सांप काटने की घटनाएं आए दिनों देखने को मिलती रहती हैं. ऐसा ही एक मामला औरैया में देखने को मिला. यहां एक 10 महीने के मासूम बच्चे को ही काफी जहरीले समझे जाने वाले करैत सांप ने काट लिया. वो तो बच्चे के परिवार वाले झाड़-फूंक के चक्कर में नहीं पड़े और उसे फौरन अस्पताल लेकर गए. आइए आपको विस्तार से इस पूरे मामले की जानकारी देते हैं.









