औरैया में 10 महीन के बच्चे श्याम को जहरीले करैत ने काटा! पिता डेड सांप को लेकर पहुंच गया अस्पताल फिर ये हुआ

सूर्या शर्मा

औरैया में 10 महीने के बच्चे श्याम को जहरीले करैत सांप ने डंसा. पिता ने सांप को मार डाला और बच्चे के साथ अस्पताल पहुंचे. जानें इस घटना और बच्चे की हालत का पूरा मामला.

ADVERTISEMENT

Auraiya snake bite.
Auraiya snake bite.
social share
google news

बरसात के मौसम में सांप काटने की घटनाएं आए दिनों देखने को मिलती रहती हैं. ऐसा ही एक मामला औरैया में देखने को मिला. यहां एक 10 महीने के मासूम बच्चे को ही काफी जहरीले समझे जाने वाले करैत सांप ने काट लिया. वो तो बच्चे के परिवार वाले झाड़-फूंक के चक्कर में नहीं पड़े और उसे फौरन अस्पताल लेकर गए. आइए आपको विस्तार से इस पूरे मामले की जानकारी देते हैं. 

बरसात के दिनों इस समय सबसे ज्यादा सांप काटने की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. ऐसे ही एक मामले में औरैया जिले के सदर कोतवाली के पूर्वा राहत में एक 10 माह के मासूम श्याम को जहरीले सांप करैत ने आंगन में खेलते समय डंस लिया. इसके बाद तो मानों घर में अफरा-तफरी ही मच गई. 

पिता ने सांप को मार डाला

बच्चे के पिता फूल सिंह ने पहले तो गुस्से में आकर सांप को ही मार डाला. फिर डेड सांप और अपने बच्चे को लेकर को लेकर 50 शैय्या जिला अस्पताल औरैया चला गया. यहां डॉक्टरों ने बच्चे को प्राथमिक इलाज दिया. इसके बाद उसे और बेहतर ऑब्जर्वेशन और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें...

सांप काटने की घटना पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs):

क्या सांप काटने पर जहर तुरंत फैलता है?
नहीं, सांप का जहर तुरंत पूरे शरीर में नहीं फैलता है. यह धीरे-धीरे फैलता है, जिससे अस्पताल पहुंचने और इलाज शुरू करने का पर्याप्त समय मिल जाता है. घबराहट से दिल की धड़कन तेज होती है, जिससे जहर तेजी से फैल सकता है, इसलिए शांत रहना बहुत जरूरी है.

क्या सांप काटने के बाद घाव से खून चूसना चाहिए?
नहीं, सांप काटने के बाद घाव को काटने या खून चूसने की कोशिश बिल्कुल नहीं करनी चाहिए. इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है और जहर निकालने में कोई मदद नहीं मिलती, बल्कि यह स्थिति को और खराब कर सकता है.

सांप काटने पर कौन सा इलाज सबसे प्रभावी होता है?
सांप काटने पर सबसे प्रभावी इलाज एंटी-वेनम (Anti-venom) है. यह एक दवा है जो सांप के जहर के असर को बेअसर करती है. यह केवल अस्पतालों में डॉक्टरों की देखरेख में ही दिया जाता है. झाड़-फूंक या घरेलू उपचार पर निर्भर रहना जानलेवा हो सकता है.

क्या सांप काटने के बाद प्रभावित अंग को कसकर बांधना चाहिए?
नहीं, सांप काटने वाली जगह के ऊपर या नीचे कसकर पट्टी या कोई कपड़ा नहीं बांधना चाहिए. इससे रक्त संचार रुक सकता है, जिससे ऊतकों (टिश्यूज) को नुकसान पहुंच सकता है और स्थिति बिगड़ सकती है. प्रभावित अंग को स्थिर रखना ही काफी है, कसकर बांधना नहीं. 

    follow whatsapp