Milkipur Up-chunav Result Live: अजीत प्रसाद या चंद्रभानु पासवान? मिल्कीपुर में सपा-बीजेपी में कौन आगे?
Milkipur Up-chunav Result Live: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. यहां आप पल-पल की अपडेट ले सकेंगे.
ADVERTISEMENT

Milkipur by-election Live: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. कुछ ही पलों में पहला रूझान सामने आ जाएगा. यहां आप मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर पल-पल की अपडेट ले सकेंगे. बता दें कि मिल्कीपुर में मुख्य मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच है. समाजवादी पार्टी ने यहां से अयोध्या-फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उतारा है तो दूसरी तरफ भाजपा ने यहां से चंद्रभानु पासवान को टिकट दिया है. दोनों की पार्टियों के लिए मिल्कीपुर उपचुनाव नाक का सवाल बन चुका है.
UP Tak की इस लाइव कॉपी में आप पल-पल के अपडेट्स जान सकते हैं.
पहले रूझान आया
1- पहले रूझान में भाजपा के चंद्रभानु पासवान आगे चल रहे हैं. अजीत प्रसाद पीछे चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
2- अब सपा ने वापसी की है. समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद आगे हो गए हैं. अब EVM की गिनती शुरू हो चुकी है.
3- EVM की गिनती के बाद फिर बड़ा उलटफेर हुआ है. अब भाजपा ने फिर वापसी की है. भाजपा के चंद्रभानु पासवान ने बड़ा कमाल कर दिया है. EVM के पहला राउंड में ही भाजपा 3995 वोट से आगे चल रही है. मगर अभी कई राउंड बाकी हैं.
4- भाजपा के चंद्रभानु पासवान 8 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. सपा प्रत्याशी लगातार पिछड़ते जा रहे हैं. मगर आप ये भी जानिीए की ये प्रारंभिक है. अभी कई राउंड गिनती होना बाकी है.
5- मिल्कीपुर चुनाव में भाजपा 6500 वोटों से आगे चल रहे हैं. मगर भाजपा के चंद्रभानु पासवान की बढ़त कम हो गई है. सपा के अजित प्रसाद वापसी की कोशिश कर रहे हैं.
6- तीसरे राउंड में सपा और भाजपा में 10 हजार से अधिक वोटों का अंतर हो गया है. यहां भाजपा ने सपा पर अच्छी बढ़त बना ली है. तीन राउंड की गिनती पूरी होने के बाद भाजपा यहां 10177 वोट से आगे चल रही हैं.
7- 27 राउंड की गिनती बाकी है. मगर यहां भाजपा लगातार मबजूत होती हुई नजर आ रही है. हालांकि अभी उलटफेर हो सकता है और कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.
8- भाजपा को अभी तक 17123 वोट मिले हैं. दूसरी तरफ सपा को 7000 वोट ही मिले हैं. चंद्रशेखर आजाद की पार्टी को तीसरे राउंड के बाद 549 वोट पड़े हैं. फिलहाल भाजपा बढ़त बनाए हुए हैं.
9- मिल्कीपुर में भाजपा ने अपनी बढ़त बना ली है. मिल्कीपुर चुनाव में भाजपा उम्मीदवार 11635 वोटों से आगे चल रहे हैं. चौथे राउंड में भी भाजपा ने बढ़त बनाई हुई है. अजित प्रसाद पीछे चल रहे हैं.
10- मिल्कीपुर से ताजा अपडेट सामने आएं हैं. अभी तक भाजपा को 21600 वोट मिले हैं तो वही सपा को 9965 वोट मिले हैं. आजाद समाज पार्टी को 684 मत ही पड़े हैं. भाजपा उम्मीदवार अपनी बढ़त बनाए हुए हैं.
11- पांचवे राउंड के बाद भी भाजपा की बढ़त जारी है. सपा के अजीत प्रसाद को अभी तक 12850 वोट मिले हैं तो वहीं भाजपा के चंद्रभान पासवान को 27117 वोट मिले हैं. भाजपा 14965 मतों से आगे चल रही है.
12- मिल्कीपुर चुनाव में छठे राउंड में भी भाजपा को बढ़त मिली हुई है. बीजेपी 17140 वोट से आगे है. भाजपा के चंद्रभानु पासवान लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए हैं और सपा के अजित प्रसाद लगातार पिछड़ते हुए दिख रहे हैं.
13- भाजपा को अभी तक 32121 वोट, सपा को 15029 वोट मिले हैं. इसी के साथ चंद्रशेखर के उम्मीदवार को 1101 वोट ही मिले हैं. अन्य के खाते में भी अभी तक 1441 वोट आए हैं.
14- 8वें राउंड के बाद भी मिल्कीपुर में भाजपा आगे चल रही है. अब भाजपा के चंद्रभानू पासवान 22122 वोट से आगे चल रहे हैं. अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद लगातार पिछड़ रहे हैं. मगर अभी 22 राउंड की गिनती जारी है. उलटफेर हो सकता है.
15- अभी तक भाजपा को 41646, सपा को 19568 और आजाद समाज पार्टी को 1335 वोट ही मिले हैं.
16- मिल्कीपुर चुनाव में भाजपा 36810 वोटों से आगे है. भाजपा के चंद्रभानु पासवान सपा के अजित प्रसाद से 12 राउंड में भी आगे चल रहे हैं. भाजपा की स्थिति लगातार मबजूत हो रही है. माना जा रहा है कि भाजपा ने मिल्कीपुर में विजयी बढ़त बना ली है.
17- ताजा मिले रूझान में भाजपा को अब 58221 वोट मिले हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी को 27202 वोट मिले हैं. दूसरी तरफ आजाद समाज पार्टी के खाते में अभी तक 1862 वोट ही आए हैं. अन्य के खाते में भी 2548 वोट आए हैं.
18- ताजा मिले रूझानों की माने तो भाजपा को अब तक 63958 वोट मिले हैं. दूसरी तरफ सपा को 29451 वोट ही मिल पाए हैं. आजाद समाज पार्टी के खाते में 1974 मत आए हैं. अन्य के खाते में भी 2742 वोट पड़े हैं. सपा के अजीत प्रसाद के खिलाफ भाजपा ने तगड़ी बढ़त बना ली है.
19- राउंड 13 के बाद भाजपा को 69456 वोट मिले हैं तो सपा को 32592 ही मिले हैं. चंद्रशेखर आजाद के उम्मीदवार को 2163 पड़े हैं. अन्य के खाते में 3036 वोट आए हैं. भाजपा की बढ़त बरकरार है. भाजपा उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान 36,864 वोटों से आगे चल रहे हैं.
20- 16 राउंड के बाद भाजपा को 82789 वोट मिले हैं तो वहीं सपा को 42239 वोट मिले हैं. आजाद समाज पार्टी के खाते में 2791 मत आए हैं. अन्य के खाते में भी 3676 वोट पड़े हैं.
21: 18 वें राउंड के बाद भाजपा प्रत्ययशी 43010 वोटों से आगे चल रहे हैं. भाजपा को 92404 वोट तो सपा को 49394 वोट ही मिले हैं.
22- 21 वें राउंड के बाद भाजपा को 107533, सपा को 57266 और आजाद समाज पार्टी को 3717 वोट मिले हैं. अन्य के खाते में 4669 मत गए हैं.
23: राउंड 27 के बाद भाजपा को 135060 वोट मिले तो सपा को 76050 वोट ही मिल पाए हैं. चंद्रशेखर की पार्टी के खाते में 4916 मत गए हैं.
24- राउंड-30 के बाद भाजपा के चंद्रभानु पासवान को 1,45,893 वोट मिले हैं तो वहीं सपा के अजीत प्रसाद को 84,254 वोट ही मिल पाए हैं. आजाद समाज पार्टी को भी 5439 वोट मिले हैं. इसी के साथ भाजपा के चंद्रभानु पासवान ने मिल्कीपुर उपचुनाव 61,710 वोटों से जीत लिया है और सपा के अजीत प्रसाद को करारी शिकस्त दे दी है.
अखिलेश यादव का आया रिक्शन
मिल्कीपुर में सपा की हार देख अखिलेश यादव का पहला रिएक्शन आया है. अखलिश ने सोशल मीडिया X पर लिखा, पीडीए की बढ़ती शक्ति का सामना भाजपा वोट के बल पर नहीं कर सकती है, इसीलिए वो चुनावी तंत्र का दुरुपयोग करके जीतने की कोशिश करती है.
अखिलेश यागव ने आगे लिखा, ऐसी चुनावी धांधली करने के लिए जिस स्तर पर अधिकारियों की हेराफेरी करनी होती है, वो 1 विधानसभा में तो भले किसी तरह संभव है, लेकिन 403 विधानसभाओं में ये ‘चार सौ बीसी’ नहीं चलेगी. इस बात को भाजपावाले भी जानते हैं, इसीलिए भाजपाइयों ने मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला था. पीडीए मतलब 90% जनता ने ख़ुद अपनी आंखों से ये धांधली देखी है. ये झूठी जीत है, जिसका जश्न भाजपाई कभी भी आईने में अपनी आँखों-में-आँखें डालकर नहीं मना पाएंगे। उनका अपराधबोध और भविष्य में हार का डर उनकी नींद उड़ा देगा.
अधिकारी अपने अपराध की सजा पाएंगे- अखिलेश यादव
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आगे कहा, जिन अधिकारियों ने चुनावी घपलेबाजी का अपराध किया है वो आज नहीं तो कल अपने लोकतांत्रिक-अपराध की सज़ा पाएंगे. एक-एक करके सबका सच सामने आएगा. न क़ुदरत उन्हें बख़्शेगी, न क़ानून. भाजपाई उनका इस्तेमाल करके छोड़ देंगे, उनकी ढाल नहीं बनेंगे. जब उनकी नौकरी और पेंशन जाएगी तो वो अपने बच्चों, परिवार और समाज के बीच अपमान की ज़िंदगी की सज़ा अकेले भुगतेंगे.
अखिलेश यादव ने आगे कहा, लोकसभा चुनावों में अयोध्या में हुई पीडीए की सच्ची जीत, उनके मिल्कीपुर के विधानसभा की झूठी जीत पर कई गुना भारी है और हमेशा रहेगी.
आजाद समाज पार्टी ने 1500 का आंकड़ा पार किया
मिल्कीपुर में नगीना सांसद और भीम आर्मी चीफ के उम्मीदवार और पूर्व सपा नेता सूरज चौधरी को अभी तक 1545 वोट ही मिले हैं. ऐसे में आजाद समाज पार्टी ने 1500 वोटों का आंकड़ा पार कर लिया है. बता दें कि सूरज चौधरी ने चुनाव में उतरने से पहले बड़े दावे किए थे. मगर चुनावी परिणाम में जनता ने फिलहाल चंद्रशेखर की पार्टी को पूरी तरह से नकार दिया है.
सपा के नेता-कार्यकर्ता ग्राउंड पर नहीं!
इसी बीच खबर आ रही है कि समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ग्राउंड पर नहीं दिख रहे हैं. सपा का कोई बड़ा नेता ग्राउंड पर नहीं दिख रहा है. अजीत प्रसाद भी नहीं देखे गए हैं. ऐसे में सवाल उठ खड़ा हुआ है कि क्या मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हार मान ली है?
मिल्कीपुर में मतगणना के बीच अखिलेश यादव का ट्वीट सामने आया
मिल्कीपुर में मतगणना के बीच समाजवादी पार्टी के चीफ और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का सोशल मीडिया X पर ट्वीट सामने आया है. उन्होंने महाकुंभ भगदड़ को लेकर ट्वीट किया है.
चंद्रशेखर आजाद के उम्मीदवार कहां हैं?
बता दें कि मिल्कीपुर में चंद्रशेखर आजाद ने भी अपना उम्मीदवार उतारा था. अभी तक उनके उम्मीदवार को मात्र 1101 वोट ही मिले हैं. बता दें कि आजाद समाज पार्टी ने सूरज चौधरी को मैदान में उतारा था. वह पहले सपा नेता थे. मगर चुनाव के समय चंद्रशेखर की पार्टी में शामिल हो गए थे.
अवधेश प्रसाद का बड़ा बयान
सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि मिल्कीपुर में सपा ही जीतेगी. यहां सपा को विजयी होना होगा.
भाजपा एजेंट का बयान सामने आया
भाजपा एजेंट का बयान भी सामने आया है. भाजपा एजेंट का कहना है कि मिल्कीपुर में जनता भूल सुधार कर रही है. यहां राम का नाम चल रहा है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम कमाल कर रहा है. भाजपा एजेंट ने कहा कि यहां भाजपा 1 लाख से अधिक वोट से विजयी होगी. आपको बता दें कि मिल्कीपुर में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत लगाई थी.
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष का बड़ा दावा
मिल्कीपुर में मतगणना के बीच अयोध्या के पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश पांडे बादल ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि कुछ बूथ पर सामजवादी पार्टी भी आगे है. मगर वह भाजपा जैसी बढ़त नहीं कर पा रही है.
आपको बता दें कि मिल्कीपुर उपचुनाव में इस बार 65 प्रतिशत वोटिंग हुई है. अब 30 राउंड की गिनती में साफ हो जाएगा कि मिल्कीपुर में सपा या भाजपा में से कौन विजयी होगा? आपको ये भी बता दें कि मिल्कीपुर के राजकीय इंटर कॉलेज के स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम की रखवाली सपा कार्यकर्ता 5 फरवरी की शाम से ही कर रहे हैं.