मायावती ने इमरान मसूद को पार्टी से निकाला, वजह राहुल की तारीफ या चिट्ठी में लिखीं ये बातें?

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Imran Masood News: उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने इमरान मसूद को पार्टी से बाहर निकाल दिया है. मालूम हो कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ सपा में जाने वाले इमरान मसूद ने पिछले कुछ महीने पहले ही बसपा जॉइन की थी. अब बसपा ने अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया है. बता दें कि बसपा चीफ मायावती ने इमरान मसूद को वेस्ट यूपी में पार्टी का को-ऑर्डिनेटर बनाया था.

क्या कहा गया है बसपा की प्रेस रिलीज में?

आपको बता दें कि बसपा की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है, “इमरान को पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने व पार्टी विरोधी गतिविधियों के बारे में कई बार चेतावनी भी दी गई थी. लेकिन इसके बावजूद भी इनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया है, जिसकी वजह से आज (29 अगस्त) इनको बीएसपी से निष्कासित कर दिया.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इमरान के सामने बसपा ने रखी थी ये शर्त

प्रेस रिलीज में कहा गया कि पार्टी में शामिल होने से पहले इमरान को बता दिया गया था कि उनकी कार्यशैली व गतिविधियों को ध्यान में रखकर इनको सहारनपुर लोकसभा की सीट से टिकट दिया जाएगा. प्रेस रिलीज के अनुसार, नगर निकाय चुनाव में इमरान ने मेयर पद के लिए अपने परिवार के सदस्य को टिकट देने का दवाब बनाया. तब उन्हें इस शर्त पर टिकट दी गई थी कि अगर उनके परिवार का सदस्य मेयर चुनाव हार गया तो उन्हें लोकसभा की टिकट नहीं दी जाएगी.

इमरान ने की थी राहुल की तारीफ

अभी हाल ही में यूपी तक से खास बातचीत में इमरान मसूद ने कहा था, “राहुल गांधी को बहुत नेक दिल इंसान हैं. प्रियंका गांधी से मेरे रिश्ते काफी अच्छे रहे हैं.” हालांकि, कांग्रेस जाने के सवाल पर तब उन्होंने कहा था कि ‘अभी में बसपा में हूं. जब तक बसपा में हूं, तब तक मैं बहन जी का सिपाही हूं. अभी मैं कहीं नहीं जा रहा हूं.’

ADVERTISEMENT

(ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक कर आप इमरान मसूद का पूरा इंटरव्यू देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENT

 

 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT