मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने शुरू की 2024 की तैयारी, यूथ को कनेक्ट करने की रणनीति

आशीष श्रीवास्तव

Uttar Pradesh News : बहुजन समाज पार्टी में बीएसपी चीफ मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित कर दिया…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Uttar Pradesh News : बहुजन समाज पार्टी में बीएसपी चीफ मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है. इसके बाद आकाश आनंद अब लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुट गए हैं. आकाश आनंद अब युवाओं के लिए एक नई टीम तैयार कर रहे हैं, जिसमें हर जिले में एक यूथ को जिम्मेदारी दी जाएगी कि अपने जिले में जिला प्रभारी के साथ मिलकर युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़कर बहुजन समाज पार्टी के रास्ते पर लेकर आए.

आकाश आनंद ने शुरू की 2024 की तैयारी

आकाश आनंद इसके लिए युवाओं को चुनना भी शुरू कर दिया है. इसके साथ आकाश आनंद ने यूथ को कनेक्ट करना शुरू कर दिया. बीएसपी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने सोशल मीडिया पर पूरी तरीके से पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को आने की बात कही है. यही नहीं जिले में सभी नेताओं को सोशल मीडिया अकाउंट जिसमें इंस्टाग्राम फेसबुक और ट्विटर पर लगातार एक्टिव रहने की निर्देश भी दिए हैं. आकाश आनंद बीएसपी की मूवमेंट को पूरी तरीके से सोशलाइज करके जनमानस तक पहुंचाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं और लीडर्स को सोशल मीडिया के थ्रू कलेक्ट रहने की बात कही है.

सोशल मीडिया पर अपने राजनीतिक पहलुओं को रखने और राजनीतिक जवाब भी तैयार करने को सभी को कहा गया है. जिससे अन्य दलों को उनका राजनीतिक रूप से जवाब भी दिया जा सके.

यह भी पढ़ें...

यूथ को कनेक्ट करने की रणनीति

बीएसपी के एकमात्र विधायक और नेता उमाशंकर सिंह के मुताबिक, ‘आकाश आनंद के आने के बाद कार्यकर्ताओं में काफी ऊर्जा है और उसके लिए आकश आनंद ने पूरी तरीके से मोर्चा संभाला हुआ है. सोशल मीडिया पर सभी को आने के निर्देश भी दिए गए हैं. हर कार्यकर्ता नेता जब सोशल मीडिया पर बहुजन समाज पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाएगी तो हर पार्टी को जवाब भी दिया जा सकता है. इसलिए ट्विटर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम फेसबुक सभी पर आने को कहा है. जिसे पार्टी हर जगह से मजबूत हो सके और इसके लिए आकाश आनंद के साथ कदम से कदम मिलाकर सभी तैयारी कर रहे हैं. आकाश आनंद के अंदर क्षमता है और अभी से 2024 की तैयारी है क्योंकि लोगों को भी समझने में समय नहीं लगेगा धीरे-धीरे सभी अकाश आनंद बीएसपी को सबसे आगे कर रहे है.’

    follow whatsapp