स्वामी प्रसाद के इस्तीफे पर केशव मौर्य बोले- ‘जल्दबाजी के फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं’

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. उधर, समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर स्वामी प्रसाद मौर्य का ‘एसपी में स्वागत’ भी किया है.

इस बीच, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता केशव प्रसाद मौर्य ने एक ट्वीट कर इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है, ”आदरणीय स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है, मैं नहीं जानता हूं. उनसे अपील है कि बैठकर बात करें. जल्दबाजी में लिए हुए फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं.”

बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह भी लगातार स्वामी प्रसाद मौर्य के संपर्क में हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफे की क्या वजह बताई?

स्वामी प्रसाद मौर्य ने राज्यपाल को लिखे लेटर में कहा है, ”दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों और छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षा वाले रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से मैं इस्तीफा देता हूं.”

बता दें कि पिछले कई दिनों से ये अटकलें बहुत जोरों पर थीं कि स्वामी प्रसाद मौर्य सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन छोड़कर समाजवादी पार्टी (एसपी) में शामिल हो सकते हैं.

ADVERTISEMENT

अब एसपी चीफ अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है, ”सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्य जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सामाजिक न्याय का इंक़लाब होगा, बाइस में बदलाव होगा”

स्वामी प्रसाद मौर्य भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने से पहले बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) में थे. बीएसपी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए थे.

स्वामी प्रसाद मौर्य का योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा, अखिलेश ने SP में किया स्वागत

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT