यह ड्रामा नया शुरू हुआ है...राज्यसभा में फिर गुस्सा हुईं जया बच्चन, जगदीप धनखड़ ने लिया पूरा नाम तो मिला ये जवाब

यूपी तक

सोमवार को बजट सत्र के दौरान राज्यसभा का माहौल उस समय बदल गया जब सभापति जगदीप धनखड़ ने  बॉलीवुड एक्ट्रेस और राज्यसभा सदस्य जया बच्चन का नाम लिया.

ADVERTISEMENT

Jaya Bachchan
Samajwadi Party MP Jaya Bachchan speaking in Rajya Sabha.
social share
google news

Uttar Pradesh News : संसद का बजट सत्र जारी है. वहीं सोमवार को बजट सत्र के दौरान राज्यसभा का माहौल उस समय बदल गया जब सभापति जगदीप धनखड़ ने  बॉलीवुड एक्ट्रेस और राज्यसभा सदस्य जया बच्चन का नाम लिया.  राज्यसभा में जैसे ही सभापति ने जया बच्चन का पूरा नाम लिया, वह सीट से उठीं और आपत्ति जाहिर की. सभापति ने जया बच्चन को श्रीमति जया अमिताभ बच्चन कहकर संबोधित किया था. इस बार जया बच्चन ने जब दोबारा आपत्ति जताई तो जगदीप धनखड़ ने उन्हें नाम बदलवाने की सलाह दे डाली. 

जगदीप धनखड़ ने ये सलाह

बता दें कि सोमवार को राज्यसभा में बजट सत्र में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर 100 स्मार्ट सिटी को लेकर चर्चा कर रहे थे.  100 स्मार्ट सिटी पर चर्चा के दौरान  सभापति जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन का नाम लिया एक बार फिर जया बच्चन ने इस पर आपत्ति जताई. सभापति ने जया बच्चन को श्रीमति जया अमिताभ बच्चन कहकर संबोधित किया था. इस बार जया बच्चन ने जब दोबारा आपत्ति जताई तो जगदीप धनखड़ ने उन्हें नाम बदलवाने की सलाह दे डाली. जय बच्चन के आपत्ति के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि, 'जो नाम इलेक्शन सर्टिफिकेट में आता है और जो यहां जमा किया जाता है, उसके अंदर बदलाव की प्रक्रिया है. माननीय सदस्यगण इससे अपना नाम बदलवा भी सकते हैं. इसका लाभ मैंने खुद उठाया है.'

इस बात पर भड़कीं जया बच्चन

वहीं बाद में जया बच्चन बाद में जगदीप धनखड़ की बात का जवाब देते हुए कहती हैं कि, 'नहीं सर, मुझे अपने नाम और अपने पति, दोनों पर बहुत गर्व है. मुझे अपने पति की उपलब्धियों पर भी काफी गर्व है. उनके नाम का मतलब है कि ऐसी आभा जो मिट नहीं सकती. मैं बहुत खुश हूं'. हालांकि जया ने कहा कि, 'चिंता मत कीजिए. यह ड्रामा नया शुरू हुआ है, जो पहले नहीं था'.वहीं बाद में सपा सांसद जया बच्चन ने हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि, 'इनके नाम के आगे इनकी पत्नी का भी नाम लगा दीजिए. सर मैं इसके खिलाफ नहीं हूं, लेकिन यह गलत है'. 

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp