देश का मिजाज: आज हुए चुनाव तो यूपी में NDA और INDIA में किसे मिलेंगी कितनी सीट, कौन रहेगा आगे?
इसी चुनावी रस्साकस्सी के बीच देश का मिजाज जानने के लिए इंडिया टुडे (India Today) और C वोटर्स के मूड ऑफ द नेशन (Mood of the Nation Poll) सर्वे के आंकड़े सामने आए हैं.
ADVERTISEMENT

UP News
कुछ महीनों बाद देश में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. सभी खुद को मजबूत करने में जुट गए हैं. इस बार मुकाबला BJP नीत NDA और विपक्षी गठबंधन Indian National Developmental Inclusive Alliance के बीच है. 'INDIA' गठबंधन के तले विपक्षी पार्टियां भाजपा नीत NDA को हराने के लिए एकजुट हुई हैं. ऐसे में सवाल यह है कि अभी चुनाव हुए तो यूपी का मिजाज क्या है?









