लेटेस्ट न्यूज़

स्वामी मौर्य ने ढूंढा नया सियासी ठिकाना? चंद्रशेखर आजाद संग मुलाकात के बाद अटकलें तेज, जानें क्या है मामला

आशीष श्रीवास्तव

लखनऊ में स्वामी प्रसाद मौर्य और चंद्रशेखर आजाद के बीच एक अहम मुलाकात हुई. इस बंद कमरे की बैठक में दोनों नेताओं ने करीब दो घंटे तक बातचीत की.

ADVERTISEMENT

Swami prasad and Chandra Shekhar
Swami prasad and Chandra Shekhar
social share

उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है. राजनीति के बड़े चेहरे और कई बार पार्टी बदल चुके स्वामी प्रसाद मौर्य अब आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रमुख और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के साथ आ सकते हैं. लखनऊ में दोनों नेताओं की हालिया मुलाकात ने सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है. सूत्रों के अनुसार, लखनऊ में स्वामी प्रसाद मौर्य और चंद्रशेखर आजाद के बीच सामाजिक न्याय और दलित-पिछड़ा वर्ग को एकजुट करने को लेकर लंबी बातचीत हुई. दोनों नेताओं की विचारधारा मिलती-जुलती मानी जाती है. माना जा रहा है कि अगर स्वामी प्रसाद मौर्य, आजाद समाज पार्टी में शामिल होते हैं, तो उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. यह कदम उत्तर प्रदेश की सियासत में एक नया समीकरण बन सकता है.

यह भी पढ़ें...