लेटेस्ट न्यूज़

यूपी के यादव सपा के साथ पर हरियाणा के अहीरवाल बेल्ट वाले BJP के लिए लामबंद! आंकड़ों से समझिए

रजत कुमार

एक्जिट पोल्स में हरियाणा में कांग्रेस की आंधी आती दिखी लेकिन चुनावी नतीजों में ये आंधी आई तो जरूर पर वो भाजपा के खेमे में. हरियाणा में जीत की हैक्ट्रिक लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी ने 90 में से 48 सीटों पर जीत हासिल की.

ADVERTISEMENT

Haryana Assembly Election Analysis
Haryana Assembly Election Analysis
social share

Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव के बाद पूरे देश की नजर हरियाणा और जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनावों पर थी. मतदान हुए और फिर एक्जिट पोल आएं. एक्जिट पोल्स में हरियाणा में कांग्रेस की आंधी आती दिखी लेकिन चुनावी नतीजों में ये आंधी आई तो जरूर पर वो भाजपा के खेमे में. हरियाणा में जीत की हैक्ट्रिक लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी ने 90 में से 48 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं कांग्रेस मात्र 37 सीटों पर ही सिमट गई. हरियाणा में गैर-जाट वोटों का कांग्रेस के खिलाफ लामबंद होना भी भारी पड़ गया, जिसका सीधा असर सीटों पर पड़ा. भाजपा की इस शानदार जीत में अहीरवाल क्षेत्र की काफी बड़ी भूमिका रही. लोकसभा चुनाव में जहां उत्तर प्रदेश में यादवों का वोट एकतरफा सपा और कांग्रेस गठबंधन को मिला था तो वहीं हरियाणा में ठीक इसका उलटा हुआ. आइए आंकड़ों के जरिए समझते हैं पूरी कहानी.

यह भी पढ़ें...