बिहार विधानसभा चुनाव में ये किस नेता के लिए प्रचार करने जा रहे हैं सीएम योगी आदित्यनाथ?
UP News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी एक्टिव हो गए हैं. वह बिहार में इस नेता के लिए चुनावी रैली करने जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT

UP News: बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा पूरी ताकत लगा रही है. भाजपा नीत एनडीए और विपक्षी गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला बना हुआ है. बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्टार प्रचारक के तौर पर भाजपा नीत एनडीए के लिए चुनाव प्रचार करते हुए भी नजर आएंगे. बता दें कि गुरुवार के दिन यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बिहार में जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं.
बिहार की सहरसा विधानसभा सीट से भाजपा ने आलोक रंजन को अपना उम्मीदवार बनाया है. भाजपा ने चौथी बार टिकट देकर आलोक रंजन पर भरोसा जताया है. गुरुवार के दिन आलोक रंजन अपना नामांकन भरेंगे. बता दें कि इस दौरान एक विशाल जनसभा भी आयोजित की जाएगी, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें...
सीएम योगी करेंगे चुनावी रैली को संबोधित
मिली जानकारी के मुताबिक, सहरसा के पटेल मैदान में ये चुनावी जनसभा आयोजित की जाएगी. इसमें भाजपा समेत एनडीए के अन्य दलों के नेता और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे. इस दौरान सीएम योगी जनता को संबोधित भी करेंगे. सीएम योगी इस चुनावी जनसभा के मुख्य वक्ता होंगे.
भाजपा उम्मीदवार आलोक रंजन ये बोले
भाजपा उम्मीदवार आलोक रंजन ने कहा, इस बार भी राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, चुनावी मैदान में उनके सामने कोई भी महारथी आ जाए, वह पूरी तरह से तैयार हैं. बिहार एक बार फिर एनडीए की ही सरकार बनाने जा रहा है.
बिहार में कब हैं चुनाव?
आपको बता दें कि बिहार में 2 चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर के दिन किया जाएगा. दूसरे चरण का मतदान 11 नंवबर के दिन किया जाएगा. मतगणना 14 नवंबर को होगी और इसी दिन बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट देश के सामने आ जाएगा.
(सहरसा से धीरज कुमार सिंह के इनपुट के साथ)