गाजीपुर के हथियाराम मठ में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, यहां से क्या मिलेगा उनको सब जान लीजिए
UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर में स्थित हथियाराम मठ का दौरा किया है. इसी के साथ उन्होंने बड़ा संदेश भी दिया है.
ADVERTISEMENT

UP News: गाजीपुर की जखनिया (सु) विधानसभा सीट इस समय चर्चाओं में हैं. यहां स्थित हथियाराम मठ में हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत आए थे तो बीते 10 अक्टूबर के दिन खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां स्थित हथियाराम मठ और भुड़कुड़ मठ का दौरा किया. इस दौरान सीएम योगी ने यहां जनसभा को भी संबोधित किया.
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाज में एकता का संदेश दिया. सीएम योगी ने कहा, समाज को जाति के नाम पर बांटकर स्वार्थ की राजनीति की जा रही है. ऐसे समय में मठ, मंदिर और संत, समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का काम करते हैं.
यह भी पढ़ें...
सीएम योगी की नई रणनीति के संकेत
माना जा रहा है कि सीएम योगी का ये दौरा 2027 विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की नई राजनीतिक रणनीति का संकेत है. वह लगातार अपने बयानों में धार्मिक और राजनीतिक संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं.
दरअसल गाजीपुर में 7 विधान सभा सीटें हैं. इसी के साथ जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ, चंदौली और वाराणसी में लगभग तीन दर्जन से ज्यादा विधानसभा सीटों पर इन दोनों मठों का काफी प्रभाव है. हथियाराम मठ में अब तक 2 बार संघ प्रमुख मोहन भागवत आ चुके हैं. 10 अक्टूबर को सीएम योगी ने भी यहां आकर पूजा-अर्जना की है और अपने संबोधन में राजनीतिक-धार्मिक संदेश दिया है.
खास बात ये भी रही कि सीएम योगी के इस कार्यक्रम में गाजीपुर की पूर्व विधायक सुनीता सिंह भी मौजूद रहीं. इसी के साथ इस कार्यक्रम में पिछड़ी बिंद जाति की भाजपा राज्यसभा सांसद डॉ संगीता बलवंत भी मौजूद रहीं और दोनों महिला नेताओं ने जनता को संबोधित किया.
इस दौरान सीएम योगी की तरफ से धर्म और विकास बनाम जाति की राजनीति की लाइन खींच दी गई और उन्होंने सपा को लेकर जुबानी हमले बोले. माना जा रहा है कि सीएम योगी ने मठों से ये नया सियासी संदेश देने की कोशिश की है. माना जा रहा है कि सीएम योगी का ये दौरा क्षेत्र में हिंदुत्व और विकास कार्ड को मजबूर करने की रणनीति का हिस्सा है.