लखनऊ में शादी समारोह के लिए पटाखे लेकर जा रहे थे अहमद और अलीम, बाइक टकराई बछिया से... सबके चीथड़े उड़े
Lucknow News: लखनऊ से एक दुखद खबर सामने आई है. यहां शादी सामारोह के लिए पटाखे लेकर जा रहे जीजा और साले की बाइक बछिया से टकरा गई. हादसे के वक्त तेज धमाका हुआ और तीनों की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. शादी समारोह के लिए मोटरसाइकिल सवार दो युवक पटाखे लेकर जा रहे थे. रास्ते में उनकी बाइक गोसाईगंज रोड पर एक गौवंश (बछिया) से टकरा गई. टक्कर के बाद बाइक पर रखे पटाखों में जबरदस्त धमाका हुआ. धमाके में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में बछिया की भी जान नहीं बच सकी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घटना के बाद मंजर खौफनाक था. जोरदार धामके की आवाज सुन अफरातफरी मच गई थी. तेज विस्फोट की आवाज सुन लोग मौके पर पहुंचे. घटना की सूचन पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गोसाईंगंज के सीएचसी में भर्ती कराया. मगर, डॉक्टर दोनों की जान नहीं बचा सके और उन्हें मृत घोषित किया गया. मृतकों की पहचान मोहम्मद अहमद (निवासी मातनटोला, गोसाईगंज, लखनऊ) और उनके साले मोहम्मद अलीम (निवासी संडीला, हरदोई) के रूप में हुई है.
आपको बता दें कि मोहम्मद अहमद और मोहम्मद अलीम के निधन की जानकारी पुलिस ने उनके परिजनों को दी. इसके बाद वे भी मौके पर पहुंचे. दोनों मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पुलिस ने फिर पंचनामा भर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस ने कहा कि मामले में केस दर्ज जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: लखनऊ में क्राइम ब्रांच और लोकल पुलिस ने गुरुसेवक का कर दिया एनकाउंटर, कौन था ये बदमाश?