सोनेलाल पटेल की जयंती मनाने को लेकर अनुप्रिया-पल्लवी में छिड़ी जंग! दोनों ने की ये तैयारी

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Political News: देश में साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सभी सियासी दल अपने वोटबैंक के गणित को सेट करने जुट गए हैं. आपको बता दें कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने शक्ति प्रदर्शन के लिए अपना दल (एस) के स्थापना दिवस यानी 2 जुलाई को चुना है. उसी दिन सोनेलाल पटेल की जयंती भी है. ऐसा कहा जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) की मुखिया अनुप्रिया पटेल इस आयोजन को बड़ा बनाने में जुट गई हैं. वहीं, दूसरी तरफ 2 जुलाई को सोनेलाल पटेल के जयंती मानाने को लेकर अपना दल के दोनों धड़ों के बीच विवाद हो गया है. बता दें कि अनुप्रिया पटेल का धड़ा लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम करेगा. वहीं, अपना दल (कमेरावादी) की नेता और सोनेलाल पटेल की बेटी पल्लवी पटेल ने भी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान को ही अपने कार्यक्रम के लिए तय किया था, लेकिन प्रशासन ने उन्हें इजाजत नहीं दी.

अपना दल (एस) के कार्यक्रम में शामिल होंगे ये नेता

मिली जानकारी के अनुसार, अपना दल (एस) के कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, निषाद पार्टी के संजय निषाद, बिहार से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान और महाराष्ट्र से आरपीआई के रामदास अठावले शामिल हो सकते हैं.

अपना दल (कमेरावादी) ने दिया इन नेताओं को न्योता

बता दें कि पल्लवी पटेल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बिहार के सीएम नीतीश कुमार को अपने कार्यकर्म का न्योता दिया है. गौरतलब है कि सोनेलाल पटेल की पत्नी कृष्णा पटेल पल्लवी पटेल के साथ हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कुर्मी वोट साधने में जुटीं अनुप्रिया

सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि अनुप्रिया पटेल की पार्टी और भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कुर्मी मतदाताओं को फिर से साधने की कोशिश में हैं. अनुप्रिया पटेल की पार्टी के आयोजन में खुद अमित शाह भी शामिल होने लखनऊ आएंगे. भाजपा और अपना दल (एस) की कोशिश छिटके कुर्मी मतदाताओं के साथ ही अन्य पिछड़ा मतदाताओं को भी बड़ा संदेश की है.

पिता की विरासत को लेकर दोनों बहनों में जंग!

आपको बता दें कि सोनेलाल पटेल के निधन के बाद पल्लवी पटेल और अनुप्रिया पटेल के बीच उनकी विरासत को लेकर जंग छिड़ गई है. कहा जाता है कि यूपी में यादवों के बाद ओबीसी में सबसे ज्यादा कुर्मी मतदाता हैं. अब सोनेलाल पटेल की विरासत को लेकर उनकी दोनों बेटियां पल्लवी और अनुप्रिया आमने सामने हैं, क्योंकि दोनों की राजनीति का आधार कुर्मी वोटबैंक है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT