24 अप्रैल को अगर…बाहुबली धनंजय की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने चुनाव लड़ने को लेकर की बड़ी बात
बाहुबली और जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह फिलहाल जेल में बंद हैं. इसी बीच यूपी तक ने उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी से खास बात की है. इस दौरान उन्होंने घनंजय सिंह या अपने चुनाव लड़ने समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की है.
ADVERTISEMENT

Dhananjay Singh
Dhananjay Singh: बाहुबली और जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह फिलहाल जेल के अंदर हैं. हाई कोर्ट से भी धनंजय सिंह को फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है. ऐसे में उनका लोकसभा चुनाव 2024 में खड़ा होना, अब बेहद ही मुश्किल हो गया है. दरअसल पिछले दिनों जैसे ही भारतीय जनता पार्टी ने जौनपुर से अपने उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह को मैदान में उतारा, तभी धनंजय सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में खड़े होने का ऐलान कर दिया.









