Aaj Ka UP: शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के लिए प्रचार करेंगे अखिलेश! बिहार चुनाव में सपा चीफ की इस एंट्री के चर्चे
बिहार चुनाव में अखिलेश यादव की बड़ी एंट्री! सिवान के रघुनाथपुर सीट पर शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के लिए करेंगे प्रचार. अखिलेश यादव और सपा का पूरा सियासी प्लान समझिए.
ADVERTISEMENT

इस वक्त बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए और कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों के महागठबंधन में घमासान देखने को मिल रहा है. इस सियासी घमासान का असर उत्तर प्रदेश की सियासत पर भी खूब है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्ष के सभी बड़े नेता अब मैदान में उतर चुके हैं. इस बीच अब खबर आई है कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी 3 नवंबर से राज्य की सीमावर्ती सीटों सिवान, कैमूर और पूर्वी चंपारण में स्टार प्रचारक के रूप में धुआंधार चुनाव प्रचार शुरू करने जा रहे हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि अखिलेश यादव खास तौर पर सिवान के रघुनाथपुर सीट पर आरजेडी प्रत्याशी और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के प्रचार के लिए भी जाएंगे.
अखिलेश के इस बिहार प्लान पर हमारी खास पेशकश, नीचे देखिए आज का यूपी की वीडियो रिपोर्ट
सपा के बिहार प्लान के क्या हैं मायने?
आपको बता दें कि शहाबुद्दीन की छवि जहां एक तरफ 'रॉबिनहुड' जैसी रही वहीं उनकी आपराधिक छवि भी बिहार की राजनीति का हिस्सा रही है. सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के इस फैसले को लेकर खूब बहस हो रही है. इस बार समाजवादी पार्टी ने बिहार महागठबंधन में ना तो सीट मांगी और ना ही उन्हें कोई सीट दी गई है. इसके बाद भी अखिलेश यादव न सिर्फ ओसामा के लिए, बल्कि अन्य एमवाई (मुस्लिम-यादव) बहुल क्षेत्रों में महागठबंधन के लिए खुलकर स्टार प्रचारक बन कर जा रहे हैं. पार्टी सूत्रों की मानें तो इसकी रणनीतिक वजह यही है कि सीमावर्ती इलाकों खास कर पूर्वी यूपी के समीकरण भी अखिलेश की रैली से प्रभावित हों. आने वाले 2027 यूपी चुनाव के लिए भी यह राजनीतिक संदेश है कि अखिलेश यादव क्षेत्रीय और सामाजिक गठजोड़ को लेकर आक्रामक हैं.











