अखिलेश यादव बोले- लोकसभा चुनाव में भाजपा का सफाया करेगा सपा INDIA और PDA गठबंधन
Akhilesh Yadav news: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर सपा को वर्ष 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में…
ADVERTISEMENT
Akhilesh Yadav news: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर सपा को वर्ष 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में साजिश करके सरकार नहीं बनाने का आरोप लगाया है. साथ ही सपा चीफ ने मंगलवार को कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में सपा इस पार्टी को सत्ता से बाहर करके ही दम लेगी.
अखिलेश यादव ने लखनऊ में समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में भाजपा ने साजिश करके समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं बनने दी थी. इस बार भाजपा की कोई साजिश कामयाब नहीं होगी. इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा भाजपा को सत्ता से बाहर करके ही दम लेगी.
बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, सांसद एच.टी. हसन, विधायक अबू आसिम आजमी और अब्दुल्ला आजम भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अखिलेश ने भाजपा को कहा ‘कायरों की जमात’
अखिलेश यादव ने कहा, ”भाजपा कायरों की जमात है. तमाम उतार—चढ़ाव के बावजूद इस बार भाजपा समाजवादी पार्टी की ताकत के सामने नहीं टिक पाएगी. सपा की ताकत के सामने भाजपा का घमंड चकनाचूर हो जाएगा. पार्टी का लक्ष्य बड़ा है. सपा इंडिया गठबंधन और पिछड़े, दलित एवं अल्पसंख्यक (पीडीए) मिलकर भाजपा को केन्द्र की सत्ता से हटाने में कामयाब होगी.”
सपा अध्यक्ष ने कहा, ”भाजपा नफरती और षड्यंत्रकारी पार्टी है. उसने देश की मिलीजुली संस्कृति पर आघात करने के साथ ही समाज को बांटने का काम किया है. भाजपा समाजवादी पार्टी और इसके नेतृत्व को बदनाम करती है. भाजपा वास्तविक मुद्दों के अर्थ बदलने में माहिर है तथा लूट एवं भ्रष्टाचार से सराबोर है.’
ADVERTISEMENT
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की बैठक में एक मत से निर्णय किया गया कि हिन्दू-मुस्लिम एक होकर अखिलेश यादव का साथ देंगे. बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में एकजुटता से एक-एक वोट समाजवादी पार्टी को देने में कोई चूक न करने का इरादा व्यक्त किया गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT