लोकतंत्र को खत्म करने के लिए BJP गुंडों का सहारा ले रही है: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार, 23 मार्च को राम मनोहर लोहिया की जयंती पर…
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार, 23 मार्च को राम मनोहर लोहिया की जयंती पर लखनऊ के लोहिया पार्क में उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर अखिलेश ने मीडिया से बातचीत भी की. उन्होंने कहा, “जो रास्ता लोहिया जी ने दिखाया था, पार्टी उसी पर चल रही है.”
एसपी चीफ ने कहा,
“महंगाई बढ़ती जा रही है. सरकार कहती है कि पेट्रोल-डीजल पर नियंत्रण नहीं है. सरकार की गलत नीतियों की वजह से डीजल-पेट्रोल लगातार महंगा हो रहा है. आप आकलन करें कि डीजल-पेट्रोल की कंपनियां आखिर मुनाफा क्यों कमा रही हैं, इतने बड़े पैमाने पर जो मुनाफा है, वह कहां जा रहा है? डीजल-पेट्रोल की कीमत बढ़ने से जो मुनाफा हो रहा है, सरकार उससे कारोबारियों को लाभ पहुंचा रही है. यह पहले से पता था, हमने जनता के बीच बात रखी थी कि चुनाव खत्म होते ही सरकार महंगाई बढ़ाएगी.”
अखिलेश यादव
अखिलेश ने कहा, “यूपी चुनाव में एसपी को संघर्ष का जनादेश मिला है. सदन में रहने का मौका मिला है. सदन से सड़क तक संघर्ष होगा…लोकतंत्र को खत्म करने के लिए बीजेपी गुंडों का सहारा ले रही है. विधानसभा चुनाव में बहुमत साबित करने के लिए बीजेपी गुंडागर्दी पर उतरी थी.”
आपको बता दें कि कुल 403 सीटों पर हुए यूपी विधानसभा चुनाव में एसपी को 111 सीटें मिली हैं, जबकि उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल को आठ और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को छह सीटें मिली हैं. इसके अलावा कांग्रेस को दो और बीएसपी को एक सीट पर जीत हासिल हुई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वहीं, बीजेपी को 255 सीटें मिली हैं और वह लगातार दूसरी बार स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. उसके सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) को 12 और निषाद पार्टी को छह सीटों पर जीत हासिल हुई है.
अखिलेश यादव ने लोकसभा सदस्यता छोड़ी, करहल से बने रहेंगे MLA, जानें अब उनकी आगे की सियासत
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT