आकाश आनंद ने की मायावती से उन्हें BSP में वापस लेने की मांग, साथ ही अपने ससुराल वालों को लेकर कही ये बड़ी बात
Akash Anand News: बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने पार्टी से निष्कासन के बाद माफी मांगते हुए उन्हें राजनीतिक गुरु बताया. आकाश ने कहा कि अब वह पार्टी और बहनजी के सम्मान को आघात नहीं पहुंचाएंगे और सभी संबंधों को पार्टी हित से ऊपर नहीं रखेंगे.
ADVERTISEMENT

मायावती और आकाश आनंद (फाइल फोटो)
Akash Anand News: उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) चीफ मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने बड़ा बयान दिया है. आकाश आनंद ने अपनी बुआ मायावती से माफी मांगी है और उनसे अपील की है कि उन्हें वापस पार्टी में ले लिया जाए. साथ ही आकाश आनंद ने कहा है कि वह प्रण लेते हैं कि बहुजन समाज पार्टी के हित के लिए वह अपने रिश्ते-नातों को और खासकर ससुराल वालों को बाधा नहीं बनने देंगे. इसके अलावा आकाश आनंद ने कहा है कि वह अब आगे ऐसी कोई भी गलती नहीं करेंगे, जिससे पार्टी और मायावती के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान को ठेस पहुंचे.









