‘सबके लिए ये चटपटा चैप्टर है’, -बहू निकहत के खिलाफ केस दर्ज होने पर भड़के अफजाल अंसारी

विनित पाण्डेय

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) गैंगस्टर केस में सुनवाई के लिए एमपी एमएलए कोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने बहू निकहत अंसारी (Nikhat Ansari) की गिरफ्तारी पर तीखी प्रतिक्रिया दी. बता दें कि पिछले दिनों ही अब्बास अंसारी से मुलाकात करने पहुंचीं पत्नी निकहत अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया था. अब्बास अंसारी से चोरी-छिपे निकहत की जेलर के कमरे में मुलाकात कराई जा रही थी.

गैंगस्टर केस में सुनवाई के लिए एमपी एमएलए कोर्ट पहुंचे सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि बहू निकहत अंसारी (Nikhat Ansari) की गिरफ्तारी पर तीखी प्रतिक्रिया दी. अफजाल अंसारी ने बहू निकहत बानो पर नया केस दर्ज होने पर कहा कि एक नया चैप्टर खोल दिया गया है, मीडिया के लिए भी चटपटा चैप्टर है. एक सभ्य समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण चैप्टर है.

फ़ज़ाल अंसारी ने बहू निकहत बानो के पक्ष में बयान देते हुए दुखी मन से कहा कि हम राजनीति में हैं, हमारे विरोधी इस समय सत्ता में हैं. हमारे विरुद्ध जो एक्शन हो रहा है वो समझ में आता है, लेकिन परिवार के ऐसे लोग जिनका इससे कोई सरोकार नहीं है उन्हें भी लपेटा जा रहा है और अब एक महिला को भी इसमें घसीटा गया है. सांसद अफजाल अंसारी ने कहा है कि ये एक नया सिलसिला शुरू हो गया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि चित्रकूट केस डायरी में जो लिखा गया है वो साज़िश है. उन्होंने कहा कि वो अपने पति अब्बास से मिलने गई थी ये सही है. रजिस्टर, जेल और जेल परिसर सभी जेल प्रशासन का है. ऐसे में नाम रजिस्टर पर क्यों नहीं था इसका जवाब उनके पास नहीं है. महिला होने के नाते निकहत के गले में चेन, कंगन वग़ैरह पहन रखा था जिसे ग़लत तरीक़े से प्रस्तुत किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अफजाल अंसारी ने कहा कि एफआईआर में लिखा गया है उसे आप खुद पढ़ोगे तो हास्यास्पद लगेगा. एफआईआर पुलिस अधिकारी ने लिखवाई है. उसमें कई तरह के विरोधाभास हैं. उन्होंने जो आरोप लगाया है उसमें उनके विचार और भावनाएं तक लिख दी गई हैं. एक महिला मुलाकात करने के लिए आई और आरोप लगा कि जेल के मुलाकात रजिस्टर में उसका नाम नहीं है. जेल का मुलाकात रजिस्टर और डायरी किसके पास है और उसे कौन भरता है. उन्होंने कहा कि अब्बास अंसारी ने BJP की लहर के बावजूद मऊ सदर सीट से 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है जिससे BJP डरी हुई है. अफ़ज़ाल अंसारी ने सरकार पर अडानी को लेकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि ये सरकार अपनी पसंद के लोगो को ईनाम भी दे रही है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT