यूपी के मंत्री एके शर्मा ने उड़ाया बिहार की मुफ्त बिजली योजना का मजाक! कही ऐसी बात जिसकी हो रही आलोचना
UP News: यूपी के मंत्री एके शर्मा ने बिहार की मुफ्त बिजली योजना पर तंज कसते हुए कहा, "न बिजली आएगी, न बिल आएगा, हो गई बिजली फ्री."
ADVERTISEMENT

UP News: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा पर यूपी में भाजपा सरकार के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने तीखा तंज कसा है. मथुरा में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, "बिहार में ना बिजली आएगी, न बिल आएगा... हो गई बिजली फ्री." मंत्री एके शर्मा का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एके शर्मा के इस बयान से राजनीति तेज हो गई है. विपक्षी दल अब मंत्री शर्मा के इस बयान का पलटवार कर रहे हैं. सनद रहे, बिहार में NDA की सरकार है, जिसमें भाजपा शामिल है. एके शर्मा का यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब बिहार में आने वाले समय में विधानसभा चुनाव होने हैं.
मालूम हो कि शनिवार को मथुरा पहुंचे यूपी सरकार के मंत्री एके शर्मा मीडिया के सवालों का सामना कर रहे थे. जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि बिहार में मुफ्त बिजली की बात हो रही है, तो क्या यूपी का नंबर आएगा? इस पर योगी सरकार के मंत्री एके शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा, "बिहार में फ्री है, लेकिन बिजली आएगी तब न फ्री होगी. बिजली आएगी ही नहीं तो फ्री ही कही जाएगी. न बिजली आएगी, न बिल आएगा. बिजली फ्री हो गई. हम बिजली दे रहे हैं."
बिहार सरकार का मुफ्त बिजली का ऐलान
बता दें कि बिहार कैबिनेट ने शुक्रवार को राज्य भर के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. 1 अगस्त से हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंजूरी दे दी गई. इसके अलावा, बिहार सरकार घरेलू उपभोक्ताओं को छतों पर 1.1 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए भी वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 17 जुलाई को ही इस घोषणा की थी, जिससे राज्य के लगभग 1.67 करोड़ परिवारों को लाभ मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें...