कांवड़ यात्रा में जिसने भी की तोड़फोड़ उसके CCTV फुटेज हमारे पास... CM योगी ने बताया उत्पातियों पर होगा ये एक्शन
UP News: मेरठ में सीएम योगी ने कांवड़ियों का सम्मान किया और उनपर पुष्पवर्षा की. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने उपद्रवियों को सख्त संदेश भी दिया.
ADVERTISEMENT

UP News: कांवड़ यात्रा के दौरान उपद्रव मचाने वालों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा के दौरान उपद्रव मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात की है.
सीएम योगी ने कहा है कि कांवड़ यात्रा के दौरान उपद्रव मचाने वालों की सीसीटीवी निगरानी की जा रही है. सीएम योगी ने आगे कहा, जब यात्रा समाप्त हो जाएगी तो उपद्रवियों के पोस्टर लगाए जाएंगे और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सीएम योगी ने ये कहा
मेरठ में सीएम योगी ने कांवड़ियों का सम्मान किया और उनपर पुष्पवर्षा की. इस दौरान सीएम योगी ने कहा, अगर कोई भी बाहरी तत्व या उपद्रवी कानून हाथ में लेता है या आपकी आस्था के साथ खिलवाड़ करता है तो कोई भी कानून अपने हाथ में नहीं ले. फौरन पुलिस को सूचना दें.
यह भी पढ़ें...
सीएम योगी ने आगे कहा, पुलिस प्रशासन उससे निपट लेगा. सीएम योगी ने आगे कहा, कांवड़ यात्रा के दौरान जिसने भी कांवड़ को बदनाम किया, या तोड़फोड़ का सहारा लिया, उनके सीसीटीवी फुटेज हमारे पास हैं. यात्रा के बाद उनकी फोटो चस्पा करके, सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बदनाम करने की कोशिश हो रही- सीएम योगी
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया पर भी इसे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. हमें ऐसे लोगों की पहचान करनी होगी.