लोकसभा में पहुंचे थे अफजाल अंसारी लेकिन नहीं ली सांसद पद की शपथ, क्या है इसके पीछे की वजह?
आम चुनाव के खत्म होने के बाद कई नव निर्वाचित सांसद 18वीं लोकसभा के पहली सत्र में शपथ लेते नजर आए. इस मौके पर समाजवादी पार्टी (सपा) से गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी लोकसभा में तो नजर आए, लेकिन उन्होंने शपथ नहीं ली.
ADVERTISEMENT

afzal ansari news
Afzal Ansari News: आम चुनाव के खत्म होने के बाद कई नव निर्वाचित सांसद 18वीं लोकसभा के पहली सत्र में शपथ लेते नजर आए. इस मौके पर समाजवादी पार्टी (सपा) से गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी लोकसभा में तो नजर आए, लेकिन उन्होंने शपथ नहीं ली. बता दें कि मंगलवार को सदन की कार्यवाही के दौरान जब अफजल अंसारी पहुंचे तब उनकी सपा चीफ अखिलेश यादव और आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव से बातचीत भी हुई थी. मगर अफजाल द्वारा शपथ न लेने का मुद्दा सुर्खियों में बना हुआ है. अफजाल अंसारी ने शपथ क्यों नहीं ली, उसे आप खबर में आगे जान सकते हैं.









