केशव मौर्य के बाद यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा- संगठन सरकार से बड़ा

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के बाद अब यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का मानना है कि संगठन सरकार से बड़ा होता है. हालांकि केशव प्रसाद मौर्य पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भूपेंद्र चौधरी के नाम के ऐलान के बाद इस बयान से यू-टर्न लेते हुए दिखाई दिए हैं. प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में शामिल डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पहले ट्विट कर कहा- ‘संगठन सरकार से बड़ा’. वहीं प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी कार्यक्रम में केशव मौर्य ने कहा संगठन और सरकार रथ के दो पहियों के समान. यानी एक के बिना दूसरे का चलना मुश्किल.

यूपी तक से खास बातचीत में नए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) ने कहा कि संगठन सरकार से बड़ा होता है और संगठन के एजेंडे पर ही सरकार काम करती है. बातचीत के दौरान जयंत चौधरी का नाम लेने से भूपेंद्र चौधरी परहेज करते रहे. कई बार जयंत पर सवाल पूछे जाने पर कहा कि वह अपनी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं और मैं अपनी पार्टी के लिए. उन्होंने कहा- बीजेपी जाट और समुदाय देखकर कोई फैसले नहीं करती.

जरा भी आभास नहीं था कि अध्यक्ष पद मिलेगा- चौधरी

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि इन्हें इसका जरा भी आभास नहीं था कि अध्यक्ष पद दिया जा सकता है. जब आलाकमान ने बुलाया तब भी इस बात का यकीन नहीं था कि प्रदेश अध्यक्ष का पद मिलेगा. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता अब 2024 है. 80 में 80 सीट बीजेपी कैसे जीते यही उनकी कोशिश रहेगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जयंत चौधरी की काट के तौर पर उन्हें आगे करने के बीजेपी के फैसले पर जब सवाल पूछा गया तो भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि जो लोग यह कह रहे हैं कि जाट होने की वजह से या किसान आंदोलन की वजह से अगर उन्हे प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया तो वह वे लोग डाटा निकालें कि 2022 के चुनाव में भी बीजेपी ने पश्चिम में कितना बेहतर प्रदर्शन किया था. आगरा से लेकर बागपत तक कानपुर से लेकर इटावा तक बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया था.

भूपेंद्र चौधरी ने कहा- ये है लक्ष्य

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सरकार और संगठन दोनों एक साथ मिलकर काम करेंगे और दोनों का लक्ष्य एक है. आम लोगों के लिए काम करना है. इसलिए सरकार और संगठन में कहीं कोई टकराव नहीं है. हम सब मिलकर जनता के लिए काम कर रहे हैं और 2024 हमारा लक्ष्य है.

ADVERTISEMENT

यूपी BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष बनते ही केशव मौर्य के बदले सुर! क्या हैं इसके मायने, जानिए

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT