AAP का मिशन अयोध्या: रामलला का दर्शन करेंगे सिसोदिया और संजय सिंह, जानें आगे का प्लान

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

जैसे 2014 और 2019 के आम चुनावों का केंद्र बिंदु यूपी का वाराणसी बना रहा, वैसा ही कुछ हाल यूपी चुनाव 2022 के लिए अयोध्या का नजर आ रहा है. पिछले दिनों बीएसपी ने अपने प्रबुद्ध सम्मेलन की शुरुआत अयोध्या से की, तो AIMIM चीफ ओवैसी भी यहीं से यूपी की चुनावी राजनीति को साधने की कोशिश करते नजर आए. अब बारी है आम आदमी पार्टी की, जो आगामी यूपी चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर बेकरार है.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज अयोध्या पहुंचने वाले हैं. उनके साथ राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह भी रहेंगे. योजना के मुताबिक दोनों नेता साधु-संतों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद हनुमानगढ़ी का दर्शन करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक रामजन्मभूमि परिसर जाकर रामलला के पूजन की भी योजना है. AAP की तरफ से 14 सितंबर को दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी दी गई है. इसके बाद पार्टी तिरंग यात्रा निकालने की तैयारी में है.

यूपी में उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश में AAP

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आम आदमी पार्टी ने यूपी चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश में अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं. पार्टी की पूरी कोशिश है कि आगामी चुनावों में उसकी भी सशक्त उपस्थिति दर्ज हो. पिछले दिनों यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कुंभ मेले और ग्रामीण पेयजल मिशन में घोटाले का आरोप लगाकर योगी सरकार को घेरने की कोशिश की है. इसके अलावा वह लगातार यूपी में ब्राह्मणों पर हो रहे कथित अत्याचार का मामला भी उठा रहे हैं.

इनपुट: बलबीर

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT