राजनीति

जातीय जनगणना: केंद्र के हलफनामे को लेकर मायावती का BJP पर हमला, समझिए क्या है पूरा मामला

पिछड़े वर्गों की जाति आधारित जनगणना को लेकर सुप्रीम कोर्ट में बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के हलफनामे पर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) चीफ मायावती की तीखी प्रतिक्रिया आई है.

इस पूरे मामले को समझने के लिए हम आपको बताएंगे कि केंद्र के हलफनामे में आखिर कहा क्या गया है, साथ ही यह भी बताएंगे कि इस मुद्दे पर हाल ही में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने क्या बड़ा बयान दिया था, मगर उससे पहले जान लेते हैं कि मायावती ने क्या कहा है.

मायावती ने 24 सितंबर को ट्वीट कर कहा है, ”केंद्र सरकार द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल करके पिछड़े वर्गों की जातीय जनगणना कराने से साफ तौर पर इनकार कर देना अति-गंभीर और अति-चिंतनीय (है), जो भाजपा के चुनावी स्वार्थ की ओबीसी राजनीति का पर्दाफाश और इनकी कथनी और करनी में अंतर को उजागर करता है. सजगता जरूरी.”

इसके अलावा बीएसपी चीफ ने कहा है, ”एससी और एसटी की तरह ही ओबीसी वर्ग की भी जातीय जनगणना कराने की मांग पूरे देश में काफी जोर पकड़ चुकी है, लेकिन केंद्र का इससे साफ इनकार पूरे समाज को उसी प्रकार से दुखी (करने वाला) और इनके भविष्य को आघात पहुंचाने वाला है जैसे नौकरियों में इनके बैकलॉग को न भरने से लगातार हो रहा है.”

बता दें कि बीएसपी समेत कई राजनीतिक दल लगातार अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की जातीय जनगणना की मांग कर रहे हैं. इस बीच बिहार से दस दलों के प्रतिनिधिमंडल ने भी पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और जाति आधारित जनगणना कराए जाने की मांग की थी.

हाल ही में यूपी तक बैठक में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था, ”व्यक्तिगत तौर पर जातीय जनगणना के न मैं खिलाफ हूं, न ही मेरी पार्टी खिलाफ है. सर्वसम्मति बनेगी तो जातीय जनगणना भी होगी. जातीय जनगणना से बीजेपी या केंद्र सरकार पीछे हट रही हो, ऐसा तो कोई विपष है नहीं.”

केंद्र ने अपने हलफनामे में क्या कहा है, क्या है पूरा मामला?

केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि पिछड़े वर्गों की जाति आधारित जनगणना ‘प्रशासनिक रूप से कठिन और दुष्कर’ है और जनगणना के दायरे से इस तरह की सूचना को अलग करना ‘सतर्क नीति निर्णय’ है.

सरकार ने कहा है कि सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना (एसईसीसी), 2011 में काफी गलतियां और अशुद्धियां हैं.

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने याचिका दायर कर केंद्र और अन्य संबंधित प्राधिकरणों से ओबीसी से संबंधित एसईसीसी 2011 के आंकड़ों को सार्वजनिक करने की मांग की थी.

इसके बाद सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के सचिव की तरफ से दायर हलफनामे में कहा गया है कि केंद्र ने पिछले साल जनवरी में एक अधिसूचना जारी कर जनगणना 2021 के लिए जुटाई जाने वाली सूचनाओं का ब्यौरा तय किया था और इसमें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से जुड़ी सूचनाओं सहित कई क्षेत्रों को शामिल किया गया लेकिन इसमें जाति की किसी अन्य श्रेणी का जिक्र नहीं किया गया.

सरकार ने कहा कि एसईसीसी 2011 सर्वे ‘ओबीसी सर्वे’ नहीं है जैसा कि आरोप लगाया जाता है, बल्कि यह देश में सभी घरों में जातीय स्थिति का पता लगाने की व्यापक प्रक्रिया थी.

यह मामला गुरुवार को जस्टिस एएम खानविलकर की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने सुनवाई के लिए आया था, जिसने इस पर सुनवाई की अगली तारीख 26 अक्टूबर तय की है.

बगल में बैठे थे सीएम योगी आदित्यनाथ, मुलायम-मायावती की तारीफ करने लगे संत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + nine =

देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज के चईता गीत ‘देहिया खोजे AC’ ने मचा दिया धमाल चर्चा में है आरिफ और सारस की दोस्ती वाली कहानी, जानिए कैसे मिले थे दोनों, क्यों हुए जुदा जानिए कानपुर के करौली बाबा के टॉप 5 बड़े दावे जरूरत पड़ने पर दुपट्टा बांध फावड़ा भी चला लेती हैं बस्ती DM प्रियंका निरंजन, हो रहे चर्चे देखिए ऑफिस के अंदर अतीक अहमद की ‘ऐशगाह’, यहीं सजती थी मुजरे की महफिल जिस आलीशान ऑफिस से अतीक अहमद बनाता था अपराधों की प्लानिंग, वहीं से मिले कट्टे और कैश देखिए अंदर से कैसा है राजा भैया की पत्नी का ‘राजमहल’, अब हेरिटेज बनाए जाने की तैयारी आजमगढ़: मंडलीय अस्पताल में टॉर्च की रोशनी में डॉक्टर कर रहे मरीजों का इलाज अयोध्या: रामनवमी पर रामलला की पोशाक का होगा खास अंदाज, देखें उत्तर प्रदेश के इन शहरों में है बारिश का ऑरेंज अलर्ट, देखिए कैसा रहेगा यहां का मौसम गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण से जुड़ी आई लेटेस्ट अपडेट, इतना फीसदी बनकर हुआ तैयार जया किशोरी शादी करेंगी या नहीं? यूपी तक से उन्होंने बता दी अपने ‘मन की बात’ बागपत: नहर की पटरी टूटने से खेतों में आया जल सैलाब, फसलें डूबीं