कीर्ति कोल की उम्मीदवारी को लेकर सपा पर उठे सवाल, राजभर ने फिर अखिलेश को दे दी ये नसीहत
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सपा का अनुसूचित जनजाति का दांव लगने से पहले ही फेल हो गया.…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सपा का अनुसूचित जनजाति का दांव लगने से पहले ही फेल हो गया. विधान परिषद सदस्य की योग्यता के पैमाने पर खरा नहीं उतर पाने के कारण कीर्ति कोल की उम्मीदवारी रद्द होने पर अब समाजवादी पार्टी की गंभीरता पर सवाल उठ रहे हैं. राजनैतिक गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि क्या बेहद ही हल्के अंदाज में चल रही है समाजवादी पार्टी? पार्टी के भीतर बड़े और सीनियर नेताओं के रहते ये कैसे हो गया कि कैंडिडेट का उम्र तक का पार्टी को पता नहीं या विधानपरिषद के लिए तय उम्र पार्टी को पता ही नहीं है.









