सपा छोड़ BSP में शामिल हुए इमरान मसूद, मायावती ने दी पश्चिमी UP के संयोजक की जिम्मेदारी

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

पश्चिमी यूपी के तेज तर्रार नेता और पूर्व विधायक इमरान मसूद (Imran Masood) बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) छोड़कर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) में शामिल हो गए.

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने मसूद का पार्टी में स्वागत करते हुए उन्हें पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पार्टी का संयोजक बनाया. बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले मसूद कांग्रेस छोड़ सपा में शामिल हुए थे.

मायावती ने मसूद के बीएसपी में शामिल होने पर सिलसिलेवार ट्वीट किए.

मायावती ने लिखा है, ‘उत्तर प्रदेश और खासकर पश्चिमी यूपी की राजनीति में इमरान मसूद एक जाना-पहचाना नाम है, जिन्होंने आज अपने करीबी सहयोगियों के साथ मुझसे मुलाकात की और वे समाजवादी पार्टी छोड़कर, अच्छी नीयत और पूरी दमदारी से काम करने के वादे के साथ, बीएसपी में शामिल हो गए, जिसका तहेदिल से स्वागत.’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘साथ ही, पार्टी में काम करने के इनके जबर्दस्त जोश और उत्साह को देखकर आज ही उन्हें पश्चिमी यूपी बसपा का संयोजक बनाते हुए वहां पार्टी को हर स्तर पर मजबूत बनाने और खासकर अकलियत (अल्पसंख्यक) समाज को पार्टी से जोड़ने की भी विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मायावती ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के बाद और अब स्थानीय निकाय चुनाव से पहले श्री मसूद व अन्य लोगों का बीएसपी में शामिल होना यूपी की राजनीति के लिए इस मायने में शुभ संकेत है कि मुस्लिम समाज को भी यकीन है कि भाजपा की द्वेषपूर्ण व क्रूर राजनीति से मुक्ति के लिए सपा नहीं बल्कि बीएसपी ही जरूरी.”

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, ‘बीएसपी ने पार्टी संगठन और अपनी सभी सरकारों में भी गरीबों, महिलाओं व अन्य उपेक्षितों आदि के हित व कल्याण को सर्वोपरि रखते हुए अपने कार्यों से यह साबित किया है कि सर्वसमाज का हित, रोजी-रोजगार, सुरक्षा और धार्मिक स्वतंत्रता आदि बीएसपी में ही संभव, जिस पर विश्वास समय की मांग है.’

बीएसपी में शामिल होने के बाद मसूद ने कहा कि सपा में शामिल होने का मकसद पूरा नहीं हुआ. उन्होंने कहा, “विधानसभा चुनाव में जो प्रयोग करने के लिए हम कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हुए थे, वो प्रयोग पूरी तरह से विफल हुआ. बीएसपी के अलावा कोई विकल्प दिखाई नहीं देता. बीएसपी के साथ मिलकर हम बीजेपी के खिलाफ मजबूत विकल्प बन सकते हैं.”

ADVERTISEMENT

मसूद ने कहा कि सपा के मजबूत होने से बीजेपी मजबूत होती है और बीएसपी के मजबूत होने से बीजेपी कमजोर होती है.

गौरतलब है कि इमरान मसूद साल 2007 में मुजफ्फराबाद सीट से निर्दलीय विधायक रह चुके हैं. कांग्रेस के टिकट पर वह दो बार सहारनपुर से लोकसभा का चुनाव लड़े थे, हालांकि दोनों बार उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था.

मसूद के साथ कई विवाद भी जुड़े हैं. उन्हें मार्च 2014 में प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था.

‘सपा में शामिल होने का मकसद पूरा नहीं हुआ’, BSP जॉइन कर इमरान मसूद बोले, BJP पर ये कहा

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT