आजम खान, मुख्तार अंसारी और अतीक की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट के आदेश के बाद ED करेगी पूछताछ

मुनीष पांडे

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कोर्ट से मिले आदेश के बाद अब प्रवतर्न निदेशालय (ED) की टीम समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान, विधायक मुख्तार अंसारी और बाहुबली नेता अतीक अहमद से पूछताछ करेगी. यह पूछताछ 20 से 24 सितंबर के बीच होगी.

आपको बता दें कि यह तीनों नेता फिलहाल अलग-अलग मामलों को लेकर जेल में बंद हैं. आजम खान और मुख्तार अंसारी जहां क्रमशः यूपी की सीतापुर और बांदा जेल में बंद हैं, वहीं अतीक अहमदाबाद की साबरमती जेल में हैं.

इंडिया टुडे को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन तीनों नेताओं से जेल में ही पूछताछ होगी. इन नेताओं से जमीन पर कब्जे के विभिन्न आरोपों संग गलत तरीके से संपत्ति इकट्ठा करने के मामलों को लेकर पूछवाई होगी.

एसपी सांसद आजम खान के खिलाफ जमीन पर कब्जे के आरोप के मामले दर्ज हैं. रामपुर की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़े मामलों में भी आजम खान आरोपी हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यूपी के मऊ से विधायक मुख्तार अंसारी पर हत्या, रंगदारी और जमीन कब्जा करने के आरोपों के अलग-अलग 49 मामले दर्ज हैं.

नेता और राज्य सरकार द्वारा गैंगस्टर में निरुद्ध किए गए अतीक अहमद पर हत्या, रंगदारी और जमीन कब्जाने के आरोपों के अलग-अलग 196 मामले दर्ज हैं.

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT