प्रेमचंद यादव के घर पर बुल्डोजर चलाने के सवाल पर अखिलेश ने योगी सरकार के लिए कही चुभने वाली बात!
देवरिया हत्याकांड: सपा चीफ ने कहा, ” बुलडोजर के पास दिमाग नहीं होता है. अगर बुलडोजर ही न्याय देने लगा तो अगली सरकार में भी यही होगी. ”
ADVERTISEMENT

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने देवरिया जिले के रुद्रपुर क्षेत्र स्थित फतेहपुर में पिछली दो अक्टूबर को हुई छह लोगों की हत्या के सिलसिले में सोमवार को पीड़ित परिवारों के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि दोनों ही वारदात गलत हैं एवं सरकार को न्याय में संतुलन बनाते हुए दोनों ही परिवारों की मदद करनी चाहिए.









